500 रुपए
image source : google

टीआरपी डेस्क। हम सभी के पास 500 रुपए का नोट होता है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि पर्स में पड़ा 500 रुपए का नोट असली है या नकली। दरअसल, सोशल मीडिया पर 500 के नए नोट को लेकर एक अजीब सा दावा किया जा रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि 500 रुपए का वह नोट नकली है। जिसमें हरी पट्टी गांधीजी के फोटो के नजदीक होती है। दावे के मुताबिक, 500 का वही नोट असली है, जिसमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास होता है। साथ में यह भी लिखा गया है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।

 यह भी पढ़े:  भारतीय रेलवे ने इन 4 ट्रेनों को किया रद्द, 24 स्पेशल ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट

सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे को लेकर PIB Fack Check की टीम ने हकीकत जानने की कोशिश की। जिसके बाद #PIBFactCheck में यह दावा फर्जी पाया गया है। साथ में यह भी कहा गया है कि रिजर्व बैंक के मुताबिक दोनों तरह के नोट असली हैं। ऐसे में अगर आपको कोई हरी पट्टी दिखाकर बरगलाने की कोशिश करता है तो उसके बहकावे में नहीं आएं।

500 का नोट असली या नकली, कैसे पहचानने?

500 का नोट असली है या नकली, इसे पहचानने के लिए यह जानना जरूरी है कि असली नोट की क्या-क्या शर्तें हैं।  महात्मा गांधी न्यू सीरीज वाले हर नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर का सिग्नेचर होता है। पीछे की तरफ लालकिले की तस्वीर होती है। नोट का कलर स्टोन ग्रे होता है। इस नोट का आकार 66 mm × 150 mm होता है।

 यह भी पढ़े: वैक्सीन में 81 करोड़ डोज कम, दिसंबर तक कैसे होगा टीकाकरण का लक्ष्य पूरा ?

इसके अलावा बारिकी से देखने पर कुछ और साइन दिखता है। लाइट की तरफ नोट कर देखने पर 500 लिखा मिलेगा।  देवनागरी में भी 500 लिखा होता है। पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है। यहां महात्मा गांधी की तस्वीर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी है।

 यह भी पढ़े: जम्मू हवाई अड्डे के टेक्निकल एरिया में 5 मिनट के अंदर 2 ब्लास्ट, एयरफोर्स के 2 जवान जख्मी

हालांकि इससे पहले भी इसी साल यह दावा किया गया था कि 5,10 और 100 के पुराने नोट बंद हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर इस मेसेज के वायरल होने के बाद प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से ट्वीट कर कहा गया था कि आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। 5,10 और 100 के पुराने नोट बंद होने की पूरी खबर फर्जी है।  इस तरह की खबरों पर जनता ध्यान न दे। 5,10 और 100 के पुराने नोट पहले जैसे ही चलन में रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर