ISRO के नए प्रमुख S Somnath ने संभाला पद, इतने सालों के लिए मिली स्पेस एजेंसी की जिम्मेदारी
ISRO के नए प्रमुख S Somnath ने संभाला पद, इतने सालों के लिए मिली स्पेस एजेंसी की जिम्मेदारी

टीआरपी डेस्क। एस सोमनाथ ने शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। सोमनाथ ने के सिवन के रिटायर होने पर अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद संभाला है। के सिवन पिछले साल जनवरी से एक साल के एक्सटेंशन पर थे। ISRO चीफ के रूप में सोमनाथ की नियुक्ति तीन साल के लिए हुई है। वह स्पेस लॉन्च व्हीकल के सिस्टम इंजीनियरिंग में एक अनुभवी वैज्ञानिक हैं।

वहीं, अपनी नियुक्ति के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सोमनाथ ने कहा, मैं अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अंतरिक्ष आयोग (ISRO) के चीफ के रूप में शामिल होकर बहुत खुश हूं। ये वास्तव में एक सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, फोकस के क्षेत्र टेक्नोलॉजी, पॉलिसी, कार्यान्वयन और ऐसे क्षेत्र होंगे जहां हितधारकों का ध्यान रखा जाना चाहिए।

ऐसे विभिन्न खंड हैं, जिन पर हमें ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। टेक्नोलॉजी साइड को देखते हुए हम विभिन्न विषयों में टेक्नोलॉजी के पावरहाउस हैं। हमें नए दृष्टिकोण तरीकों को लाने की जरूरत है ताकि सभी का सर्वोत्तम इस्तेमाल किया जा सके।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर