पटना NIT की छात्रा ने तोड़ा पांच साल का रिकॉर्ड, फेसबुक ने दिया 1.6 करोड़ का पैकेज

नेशनल डेस्क। बिहार की राजधानी पटना के एनआईटी (NIT) की एक छात्रा को फेसबुक ने 1.6 करोड़ के पैकेज का ऑफर दिया है। छात्रा का नाम अदिति श्रीवास्तव है जो की पटना के NIT में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन के फाइनल ईयर की पढाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार फ्रंट एंड इंजीनियर के पद पर काम करेंगी। बता दें इसके साथ ही अदिति ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि NIT पटना में अबतक किसी छात्र को इससे बड़ा पैकेज नहीं मिला है। इससे पहले अधिकतम पैकेज 50 से 60 लाख रुपए तक के ही ऑफर किए गए हैं।

बता दें उन्हें फेसबुक की तरफ से जनवरी में ही ऑफर लेटर मिल गया था लेकिन उन्होंने अभी कॉलेज को इसकी जानकारी दी है। अदिति को कॉलेज कैंपस में इंटरव्यू में इतने बड़े पैकेज का ऑफर दिया। अदिति जमशेदपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता टाटा स्टील में काम करते हैं जबकि मां सरकारी स्कूल में टीचर हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर