JEE Main 2021 : NTA ने फरवरी सेशन के लिए जारी किया Answer Key, आपत्ति दर्ज करने अंतिम तिथि कल
JEE Main 2021 : NTA ने फरवरी सेशन के लिए जारी किया Answer Key, आपत्ति दर्ज करने अंतिम तिथि कल

नेशनल डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2021 फरवरी सेशन का ऑफिशियल Answer Key जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स को यदि किसी प्रश्न/उत्तर पर आपत्ति होगी तो वे अपनी आपत्ति को 1 मार्च से 3 मार्च तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनटीए द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

साथ ही बता दें एनटीए 7 मार्च तक जेईई मेन 2021 फरवरी के परिणाम जारी करेगी। 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 6,61,776 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। JEE Main 2021 के दूसरे चरण की परीक्षा मार्च के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जानी है।

आपको बता दें, परीक्षण एजेंसी एक नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का पालन करेगी। जेईई मेन नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया प्रतिशत अंकों के आधार पर होगी। वहीं JEE रिजल्ट पर्सेंटाइल आधार पर जारी किए जाएंगे, ऐसे में जानते हैं कैसे JEE के स्कोर कैलकुलेट किए जाते हैं।

एक एनटीए के नोटिफिकेशन में कहा गया है, “नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया मल्टी सेशन पेपर में उम्मीदवार के अंकों की तुलना करने के लिए एक स्थापित अभ्यास है. वर्गों के नॉर्मलाइजेशन के लिए, NTA पर्सेंटाइल equivalence का उपयोग करेगा।

स्टूडेंट्स JEE Main 2021 Answer Key ऐसे करे चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘Display question paper and answer key challenge February 2021 session’ पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर जेईई मेन उत्तर कुंजी 2021 प्रदर्शित होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net