रायपुर। विरोध के बीच JEE Main Exam शुरू गया है। परीक्षा 6 सितंबर तक चलेगी। पहली पाली में सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले एग्जाम के लिए परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना था। परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज कर सेंटर में प्रवेश दिया गया। अंदर उन्हें मास्क भी दिया गया।

रायपुर में सिर्फ सरोना स्थित डिजिटल जोन पार्थिवी प्राविंस को सेंटर बनाया गया है। यहां परीक्षा देने के लिए रायपुर सहित, भिलाई, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर सहित आसपास के जिलों से परीक्षार्थी पहुंचे। इसके अलावा बिलासपुर और भिलाई में सेंटर भी सेंटर बनाए गए हैं।

6 दिनों में रायपुर सेंटर पर 5147 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

प्रदेश में JEE Main Exam में 13,425 अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें से रायपुर सेंटर पर पहली पाली में करीब 250 और दूसरी पाली के एग्जाम में करीब 350 परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। इन 6 दिनों में रायपुर सेंटर पर 5147 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। रोज एक पाली में करीब 450 स्टूडेंट होंगे। परीक्षा केंद्रों के अंदर पानी की बोतल और सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति है।

जेईई मेंस के लिए बनाए गए हैं पांच केंद्र

  • रायपुर के सरोना स्थित डिजिटल जोन पार्थिवी प्राविंस
  • भिलाई के सिरसा स्थित पार्थिवी कॉलेज
  • एलसीआइटी, बिलासपुर
  • चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज, बिलासपुर
  • डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी, कोटा, बिलासपुर

दी गई हैं सुविधाएं

बस और हॉस्टल में ठहरने की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 99266-15200 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन 6 सितंबर तक देगा एग्जाम सेंटर पहुंचाने-लाने और हॉस्टल में ठहरने की सुविधा दी गई है। छात्रों के लिए जिला प्रशासन ने 52 सीटर 14 बसें लगाई हैं। कोरोना से बचाव के लिए बसों को रोज सैनिटाइज किया जाएगा। स्टूडेंट्स को एक सीट छोड़कर बैठने और मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं। तय स्थानों पर रोज सुबह 5 बजे बस लग जाएंगी। छह बजे एग्जाम सेंटर के लिए रवाना हो जाएंगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।