पहले नक्सलियों ने दी पत्रकारों को धमकी... जब धरने पर बैठे पत्रकार तो कहा हम बातचीत से निकालेंगे इस मसले का हल
पहले नक्सलियों ने दी पत्रकारों को धमकी... जब धरने पर बैठे पत्रकार तो कहा हम बातचीत से निकालेंगे इस मसले का हल

बैकफुट पर आए नक्सलियों ने कहा हम आपको आमंत्रित करेंगे, आपस में बैठकर करेंगे चर्चा

टीआरपी डेस्क। नक्सलियों द्वारा बस्तर के पत्रकारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें धमकी दिए जाने के खिलाफ बस्तर संभाग के पत्रकार धरने पर बैठे। इस बीच नक्सलियों द्वारा एक और पत्र जारी कर पत्रकारों को विरोध का रास्ता अख्तियार करने की बजाय संयुक्त रूप से बैठक करने का आह्वान किया गया है।

बीते दिनों नक्सलियों के संगठन द्वारा पत्र जारी कर पत्रकारों पर पूंजीपतियों के साथ मिले होने के साथ ही अनेक गंभीर आरोप लगाए गए थे, इस पत्र में पत्रकारों को देख लेने की धमकी भी दी गई थी, इसका बस्तर सहित प्रदेश भर के पत्रकारों ने विरोध किया था। इसी कड़ी में बस्तर संभाग के पत्रकारों ने चरणबद्ध ढंग से आंदोलन करने की योजना तैयार की। इसी के तहत आज जगदलपुर में बस्तर का संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन रखा गया, जिसमें संभाग के सभी जिलों के साथ ही उड़ीसा के कोटपाड़ और मलकान गिरी के पत्रकार भी शामिल हुए।

नक्सलियों ने जारी किया एक और पत्र

बस्तर में पत्रकारों के धरने से पूर्व ही नक्सलियों ने एक और पत्र जारी किया है, भाकपा माओवादी के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो द्वारा जारी इस पत्र में पत्रकारों को लाल सलाम लिखते हुए कहा गया है कि आप लोग हमारे विरोध में जो आंदोलन कर रहे हैं, उसे बंद कर दीजिए, हम बातचीत से इस मसले का हल निकालेंगे। नक्सलियों ने लिखा है कि आने वाले समय में हम आप को आमंत्रित करेंगे फिर आपस में बैठकर इस मसले पर चर्चा करेंगे।

बाइक रैली हो सकती है स्थगित…

बस्तर संभाग के पत्रकारों ने नक्सलियों के विरोध में आगामी 19, 20 और 21 फरवरी को बाइक रैली निकालने की घोषणा की थी। चूंकि नक्सलियों का पत्र आ चुका है, इसलिए इस संदर्भ में पत्रकारों की एक बैठक आज ही होने जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि पत्रकार अपनी बाइक रैली को स्थगित कर देंगे।