रायपुर। दीपावली (diwali) से पहले जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctor) को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव के के मोटवानी के हस्ताक्षर से जारी हुए आदेश में पीजी कोर्स कर रहे जूनियर डॉक्टरों के स्टाईपेंड (Stipend) में 26 फीसदी वृद्धि (26 percent) की गई है। पीजी प्रथम वर्ष (PG first year) के छात्र को अब 53550 रुपये, पीजी द्वितीय वर्ष (PG second year) के जूनियर डॉक्टर को 56700 और पीजी तृतीय वर्ष के जूनियर डॉक्टर को 59220 रुपये स्टाईपेंड मिलेगा, वहीं इन्टर्न के छात्र को 12600 रूपये स्टाईपेंड मिलेगा।

आपको बता दें की जुलाई में जूनियर डॉक्टरों ने स्टाईपेंड को एम्स की तर्ज पर बढ़ाने और सुरक्षा की मांग को लेकर लंबी हड़ताल की थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से चर्चा में सहमति बनी थी की जूनियर डॉक्टरों की मांगों पर विचार कर निर्णय लिया जाएगी। सैद्धांतिक सहमति जुलाई में ही बन गई थी लेकिन आदेश (Order) अब जारी किया गया है।  हालांकि जुनियर डॉक्टर 26 फीसदी वृद्धि को न्यायसंगत नहीं मान रहे है उनका कहना है कि एम्स के जूनियर डॉक्टर को करीब 90 हजार स्टाईपेंड की राशि मिलती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।