जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल एक सप्ताह के लिए स्थगित, सरकार से मिला है ठोस निराकरण का आश्वासन
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल एक सप्ताह के लिए स्थगित, सरकार से मिला है ठोस निराकरण का आश्वासन

रायपुर। रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा शुरू की गई हड़ताल मरीजों को हो रही लगातार परेशानियों को देखते हुए जनहित में छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने इस हड़ताल को 1 हफ्ते (16 दिसंबर 2021) तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।

छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि FORDA के आह्वान पर PMO office एवं सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री के द्वारा 7 दिन के अंदर ठोस अस्वाशसन के बाद 16 दिसंबर तक हड़ताल स्थगित कर दी गई है।

हड़ताली डॉक्टर्स की प्रमुख मांगों में NEET-PG की काउंसिलिंग को समाजहित में युद्धस्तर पर करकर अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए एवं तब तक उचित व्यवस्था की जाए।​ PG(MD/MS) के बाद डॉक्टरों से कराइ जाने वाली अनिवार्य सेवाकाल (Bonded Service) जो कि छत्तीसगढ़ में 2 साल है, जिसे तुरंत प्रभाव से अन्य पड़ोसी राज्य की तरह कम करकर 1साल किया जाए।​ PG रेजिडेंट डॉक्टरों के मानदेय (stipend) में मूलभूत वृद्धि को प्राथमिकता से तुरंत कार्यान्वित किया जाए। कोरोना काल में पीजी डॉक्टरों की अधिकतर राज्यों में स्टाइपेंड वृद्धि एवं कोरोना इंसेंटिव दिया गया है जिसके बाद छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यो में अब पीजी डॉक्टरों को मिल रहे स्टाइपेंड में पहले से भी ज्यादा अंतर हो गया है। प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों के मानदेय में पड़ोसी प्रदेशों के अनुकूल वृद्धि की जाए।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशनने उम्मीद जताई है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार समाज तथा हमारी इन गंभीर चिंताओं का संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द सकारात्मक कार्यवाही करेगी। डॉक्टरों की इस हड़ताल के स्थगित होने के बाद देशभर के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा व्यवस्था सामान्य होने की उम्मीद है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर