टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में महिला थानेदार गीतांजलि सिन्हा और दो कांस्टेबलों को SP ने सोमवार को निलंबित कर दिया है। सभी पर रुपयों के लेनदेन का आरोप है।

निलंबन की अवधि के दौरान तीनों को रक्षित केंद्र की गणना में हाजिर होना होगा। DGP डीएम अवस्थी ने अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

SP शलभ सिन्हा की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि बाजार चारभांठा चौकी प्रभारी SI गीतांजलि सिन्हा, कांस्टेबल हेमंत राजपूत और ड्राइवर कांस्टेबल आसिफ के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों में तीनों पर रुपयों के अवैध कार्यों को संरक्षण देने और रुपयों के लेनदेन का आरोप था।

एक दिन पहले ही मिला था लेनदेन का ऑडियो

29 नवंबर को एक ऑडियो सामने आया। इसमें तीनों के बीच कथित तौर पर अवैध कार्यों को संरक्षण देने के लिए रुपयों के लेनदेन को लेकर बात की जा रही थी। इस क्लिप के आधार पर SP शलभ सिन्हा ने निलंबन की कार्रवाई की है। तीनों की निलंबन अवधि के दौरान रक्षित केंद्र में ड्यूटी रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…