सत्य आधारित तथ्यों को ही रखें मीडिया के सामने, कांग्रेस के प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण में मिली सीख
सत्य आधारित तथ्यों को ही रखें मीडिया के सामने, कांग्रेस के प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण में मिली सीख

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश एवं जिला प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रवक्ताओं को संचार विभाग के कामकाज की जानकारी देने के अलावा विशेष तौर पर सत्य आधारित तथ्यों को ही मिडिया के समक्ष प्रस्तुत करने पर जोर दिया गया।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के गठन के ढाई साल बाद प्रशिक्षण का दौर शुरू हुआ है। एक दिन पूर्व ही कांग्रेस के प्रदेश और जिला स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ। अगले दिन कांग्रेस संचार विभाग के प्रवक्ताओं के साथ ही जिला प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव चन्दन यादव और सप्तगिरि शंकर उल्का भी उपस्थित रहे।

प्रवक्ताओं को बताई गई उनकी जिम्मेदारियां

प्रशिक्षण के इस मौके पर प्रवक्ताओं को बताया गया कि वे पार्टी की एक अहम् कड़ी हैं, और उनके माध्यम से ही पार्टी के कामकाज की जानकारियां आम जनता तक पहुँचती हैं। कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने इस मौके पर कांग्रेस का इतिहास बताया, वहीं मुख्यमंत्री के मिडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने बताया कि मिडिया से किस तरह का संवाद करना है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव चन्दन यादव और सप्तगिरि शंकर उल्का ने भी प्रवक्ताओं को उनकी भूमिका से अवगत कराया।

सोशल मिडिया का महत्व और तकनीक की दी जानकारी

मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा ने इस मौके पर बताया कि आज की तारीख में मिडिया और सोशल मिडिया का क्या महत्व है, और पार्टी का प्रवक्ता या पार्टी का चेहरा होने के नाते आपको किन-किन चीजों को ध्यान में रखकर बातों को सच्चाई से रखना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सत्य आधारित तथ्यों को ही मिडिया के समक्ष प्रस्तुत करना है। यहां सोशल मिडिया की तकनीकों से भी प्रवक्ताओं को अवगत कराया गया।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने प्रवक्ताओं को बताया कि पार्टी का संचार विभाग किस तरह काम करता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक, उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हुए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net