दुर्ग में भी 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन, दूध, सब्ज़ी और किराना सामान को लेकर ये आदेश
दुर्ग में भी 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन, दूध, सब्ज़ी और किराना सामान को लेकर ये आदेश

दुर्ग/रायपुर। दुर्ग जिले में भी लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है। ये लाॅकडाउन अब 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने आदेश जारी कर दिया है।

इस बार लॉकडाउन पहले की तरह सख्त होगा। इस अवधि में स्ट्रीट वेंडरों को छूट दी गई है। स्ट्रीट वेंडरों के माध्यम से गली मोहल्लों व कॉलोनी में फल,सब्जी, अंडे, राशन सामग्री का वितरण किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि जिले में कोविड-19 पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में लॉकडाउन बढ़ाना आवश्यक हो गया था। जिले में लगातार हो रही मौतों के कारण भी जिला प्रशासन सकते में है, जिसके मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

देखें आदेश

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर