भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन में पदस्थ मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार देर रात की है। पड़ोसियों ने जब आवाज नहीं सुनी तो दरवाजा खटखटाया। इसके बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो किसी अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ा तो अंदर मैनेजर का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला।

भ़ट्ठी थाना टीआई भूषण एक्का ने बताया कि मृतक की पहचान विकास कुमार 38 साल के रूप में की गई है। पड़ोसियों की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया गया। मृतक मूलत: मेरठ उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। आत्महत्या के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

मैनेजर हॉस्टल में अकेला रहता था

बीएसपी का मैनेजर भिलाई के हॉस्टल में अकेला रहता था। रात 9 बजे उसे नाइट शिफ्ट ड्यूटी जाना था। जब वह समय से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर मैनेजर फंदे पर झूलता मिला। जिसकी सूचना तुरंत भट्ठी थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। इधर भिलाई स्टील प्लांट के मैनेजर की फांसी लगाने से प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इस बारे में प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।