रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश 21 जिलों के 36 विकासखंडों की 2505 पंचायतों में मतदान हो रहा है।

पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के 23013 पदों पर 62 हजार 723 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। दूसरे चरण के लिए 6353 मतदान केन्द्र पर वोटिंग जारी है।

जिसमें संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 1882 और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 742 है। मालूम हो कि नक्सल प्रभावित जिलों में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे और सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग की जाएगी।

मतदान के बाद होगी गणना :

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 56 हजार 648 है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 15 लाख 21 हजार 721 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 34 हजार 894 है। इनके अलावा तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 33 है। मतदान के बाद मतगणना भी उन्हीं मतदान केन्द्रों पर ही होगी।

पहले चरण में 81 फीसदी मतदान :

प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 57 विकासखंडों पर हुए 28 जनवरी को मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में 81 प्रतिशत मतदान हुआ है।

आपको बता दें कि ये आंकड़ा साल 2015 से अधिक है। साल 2014-15 में 78.96 प्रतिशत मतदान हुआ था। बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों में पिछले पंचायत चुनाव के साल 2015 में 64.02 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस साल 2019-20 में बढ़कर 73.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।