पीएम की रैली से करीब 1 घंटे पहले ही BJP में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, ये बड़ा जिम्मा सौंप सकती है पार्टी
पीएम की रैली से करीब 1 घंटे पहले ही BJP में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, ये बड़ा जिम्मा सौंप सकती है पार्टी

कोलकाता। आज कोलकाता में राजनीति का सुपर संडे है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल में बड़े नेताओं के दौरे जारी हैं। इस लिहाज से आज कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली है।

बता दें रैली की शुरुआत से करीब एक घंटे पहले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थाम लिया। सूत्रों के मुताबिक, वे बंगाल में भाजपा के स्टार प्रचारक हो सकते हैं। मोदी की मेगा रैली के लिए भाजपा ने 10 लाख से ज्यादा समर्थक जुटाने का टारगेट रखा है। रैली के लिए 3 स्टेज बनाए गए हैं। यहां नॉर्थ बंगाल से आने वाली 3 ट्रेनों से समर्थक पहुंचे हैं। हर ओर केवल जय श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही है।

वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ उत्तरी बंगाल में पदयात्रा करेंगी।

ऐसे चल रहीं ब्रिगेड ग्राउंड से रैली की तैयारी

  • एक्टर मिथुन चक्रवर्ती स्टेज पर पहुंचे। बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय मिथुन का स्वागत किया। लोगों ने भी नारे लगाए। मिथुन ने पिछले महीने ही संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी।
  • ग्राउंड में जो 3 मंच बने हैं, उनमें से एक पर मोदी रहेंगे। दूसरे पर मिथुन जैसे सेलेब्रिटीज। तीसरा मंच बंगाल के लोकल लीडर्स के लिए रखा गया है। इस पर 50 से ज्यादा नेता मौजूद रहेंगे।
  • मोदी के आने से पहले देशभक्ति के गाने बजाए जा रहे हैं। लोगों को भगवा टोपी और पट्टा दिया जा रहा है।
  • मैदान पर केवल मोदी के पोस्टर नजर आ रहे हैं। किसी भी लोकल नेता का फोटो ब्रिगेड ग्राउंड पर नजर नहीं आ रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net