टीआरपी डेस्क। Madhya Pradesh By-Election: कोरोना काल के बीच मध्यप्रदेश में उपचुनाव ( Madhya Pradesh By-Election )के प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) ने कांग्रेस ( Congress ) छोड़कर बीजेपी ( BJP ) में शामिल हुए।

बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने गए सिंधिया ने हाथ के निशान वाले बटन को दबाकर कांग्रेस (Congress) को जिताने की अपील जनता से कर दी। हालांकि तुरंत ही उन्हें अपनी गलती का अहसास ​हो गया और फिर से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने का वादा जनता से करने को कहा।

Madhya Pradesh By-Election

ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दे मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए 3 नंवंबर को उपचुनाव ( Madhya Pradesh By-Election ) होंगे।

वीडियो में सिंधिया कह रहे हैं ‘‘हाथ उठाकर हमें विश्वास दिलाओ, शिवराज सिंह और हमें, मेरी डबरा की जनता, मेरी जानदार एवं शानदार जनता, मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि तीन तारीख को हाथ के पंजे पर बटन दबेगा।”

देखें video

https://twitter.com/GauravPandhi/status/1322589822888808448

ज्योतिरादित्य की गलती पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो अपलोड कर दिया और लिखा, ‘‘सिंधिया जी, मध्यप्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख़ को (ईवीएम पर) हाथ के पंजे वाला बटन (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) ही दबेगा।”

अब बीजेपी सिंधिया की जुबान फिसलने पर सफाई दे रही है. मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि इस तरह की गलती किसी भी व्यक्ति द्वारा हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी (सिंधिया) जुबान फिसल गई थी और यह किसी के साथ भी हो सकता है। गलती का अहसास होने पर सिंधिया ने तुरंत इसमें सुधार किया। हर कोई जानता है कि वह बीजेपी के नेता हैं।”

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net