नई दिल्ली। एसआईपी यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से म्युचुअल फंड इंडस्ट्री ने अक्टूबर महीने

में 8,246 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह रकम पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.2 फीसद ज्यादा है।

म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में इस तेजी का कारण शेयर बाजारों में उछाल और सरकार द्वारा लाए गए सुधार उपाय

रहे हैं।

 

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल

माह से अक्टूबर महीने तक की अवधि के दौरान SIP के माध्यम से निवेश बढ़कर 57,607 करोड़ रुपये जा

पहुंचा है। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में यह 52,472 करोड़ रुपये रहा था।

खुदरा निवेशकों के लिए इस समय म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए SIP सबसे मुख्य माध्यम

एसोसिएशन ने कहा कि खुदरा निवेशकों के लिए इस समय म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए SIP सबसे मुख्य माध्यम

बना हुआ है। एम्फी ने कहा की एसआईपी के जरिए बाजार जोखिमों को कम करने में मदद मिलती है।

 

एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में SIP के माध्यम से कलेक्शन 8,246 करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले

साल के अक्टूबर महीने के 7,985 करोड़ रुपये की तुलना में 3.2 फीसद ज्यादा है।

 

गौरतलब है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कुल 44 कंपनियां एक्टिव हैं। ये कंपनियां इक्विटी फंड में इन्वेस्टमेंट के लिए

मुख्य रूप से SIP पर ही निर्भर रहती हैं। हालांकि, आपको यहां बता दें कि सितंबर महीने की तुलना में एसआईपी के

माध्यम से निवेश में कमी आई है। सितंबर महीने में इंडस्ट्री ने SIP के माध्यम से 8,263 करोड़ रुपये जुटाए थे।

 

इससे पहले के महीनों की बात करें, तो म्युचुअल फंड इंडस्ट्री ने अगस्त में SIP के माध्यम से 8,231 करोड़ रुपये,

जुलाई में 8,324 करोड़ रुपये, जून में 8,122 करोड़ रुपये, मई में 8,183 करोड़ रुपये और अप्रैल में 8,238 करोड़

रुपये जुटाए थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।