रायपुर। आज से नवरात्र (Navaratri ) प्रारंभ हो रहा है। इस बार कोरोना का संक्रमण की वजह से मंदिरों में श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिलेगी। उनके लिए सोशल मीडिया (Social Media) समेत अन्य माध्यमों से लाइव आरती और दर्शन की व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़ का मेला और पदयात्रा दोनों ही स्थगित कर दी गई है। यहां छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र और ओडिशा से भी श्रद्धालु आते थे।

रायपुर के महामाया मंदिर में चुनरी नारियल नहीं चढ़ा सकेंगे भक्त

कोविड-19 की वजह से नवरात्रि पर्व में भक्त न तो पूजा आरती में शामिल हो सकेंगे और न ही माता रानी के चुनरी-नारियल खुद अर्पण कर सकेंगे। दूर से दर्शन करके वापस लौटना होगा। शहर के 1400 साल पुराने महामाया मंदिर, बंजारी माता, काली माता और दंतेश्वरी माता मंदिर में ऐसी ही व्यवस्था की गई है।

इन प्रमुख देवी मंदिरों में ज्योति कलश की संख्या भी आधी रखी गई है। महामाया मंदिर के पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि हर वर्ष 150 ज्योति का पंजीयन प्रवासी भारतीय करवाते थे लेकिन इस बार यह संख्या 30 से 40 ही है। कुल 5165 ज्योति कलश यहां स्थापित किए गए हैं।

बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में श्रद्धालुओं का प्रवेश होगा वर्जित

शनिवार से पूरे नौ दिनों तक डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित किया गया है। डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं को पूरे नौ दिनों तक होने वाले आयोजनों का लाइव दर्शन की व्यवस्था की है। डोंगरगढ़ में छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र व ओडिशा से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। ट्रस्ट के मंत्री नवनीत तिवारी ने बताया कि इस बार ज्योति कलशों की संख्या में भारी कमी आई है।

ऑनलाइन कर सकेंगे माता दंतेश्वरी के दर्शन

मंदिर समिति की ओर से 101 दीप जलेंगे दंतेवाड़ा. शक्तिपीठ दंतेश्वरी मंदिर में इस बार कोरोना संक्रमण । के कारण सिर्फ 101 ज्योति कलश स्थापित होंगे। ये सभी कलश श्रद्धालुओं की तरफ से नहीं बल्कि मंदिर समिति अपने खर्च से स्थापित कर रही है। इससे पहले पिछले वर्ष शारदीय नवरात्रि में 10 हजार ज्योति कलश श्रद्धालुओं ने प्रज्ज्वलित कराए थे। इस बार मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए पूरे पर्व के दौरान बंद रहेंगे। ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था कराई गई है।

रतनपुर महामाया मंदिर में एलईडी स्क्रीन पर होंगे दर्शन

बिलासपुर के मां महामाया मंदिर रतनपुर में इस बार शनिवार से 21 हजार ज्योति कलश प्रज्जवलित होंगे। ज्योति कलश की संख्या इस बार मंदिर ट्रस्ट ने दस हजार घटा दी है।

मंदिर में प्रतिदिन तीन समय पर होने वाली आरती व देवी दर्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, फेसबुक पर लाइव रहेगा। आमजनों के लिए शुक्रवार से मंदिर के पट बंद कर दिए गए है। जानकारी के अभाव में नवरात्रि के दौरान कोई श्रद्धालु मंदिर पहुंचेगा तो उनके लिए मंदिर परिसर मैदान में एलईडी टीवी स्क्रीन से दर्शन कर सकेंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।