आईपीएस अशोक जुनेजा बने पूर्णकालिक डीजीपी
FILE PHOTO

रायपुर। नये पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश में बेसिक पुलिसिंग की जाएगी। पुलिस के सभी अधिकारी फील्ड पर काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर फाइटर के अलावा सब-इंस्पेक्टर की भी भर्ती जल्द ही की जाएगी।

डीजीपी अशोक जुनेजा ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन का ज़िम्मा भी उन्हीं के हाथों है, नक्सल प्रभावित इलाक़ों में विकास के काम चल रहे हैं। उन्होंने सभी एसपी से हर महीने क्राइम रिव्यू करने की बात कही है। पुलिस के सभी अधिकारी फील्ड पर काम करेंगे। चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर की गिरफ़्तारी करने पर भी जोर दिया जाएगा।

गांजा तस्करी रोकने उड़ीसा डीजीपी के साथ होगी बैठक

अशोक जुनेजा ने कहा कि उड़ीसा से आ रहे गांजे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए वहां के डीजीपी के साथ वर्चुअल बैठक होगी। उड़ीसा के डीजीपी से आज ही इस संबंध में बात हुई है। उनसे नक्सल गतिविधियों पर भी बात होगी। मंगलवार को यह बैठक होने जा रही है।

साइबर क्राइम को लेकर होगी ट्रेनिंग

जुनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आईजी-एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद विस्तृत निर्देश दिए हैं। उसके आधार पर ही हमने कार्ययोजना बनाई है। साइबर क्राइम को लेकर हम ट्रेनिंग करवाएँगे। अक्सर आईटी एक्ट की धाराएँ नहीं लग पाती और नॉर्मल धाराएं लगा दी जाती हैं। इसलिए पुलिस कर्मियों का रिफ़्रेशर कोर्स कराया जाएगा।
DGP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर हम काम कर रहे हैं। कई जिलों में यह दिया जा रहा है और कई जिलों में अभी शुरू नहीं हुआ। इस पर आज ही अधिकारियों से जानकारी ली गई है।

देखिये वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर