सुप्रीम कोर्ट

टीआरपी डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को NEET UG 2021 की परीक्षा की तारीख में बदलाव को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET UG 2021 परीक्षा 12 सितंबर की तय तारीख पर होगी। चंद छात्रों ने दूसरी परीक्षाओं की तारीख बीच में पड़ने का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि 16 लाख छात्र NEET में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में चंद छात्रों के लिए इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस ऋषिकेष राय और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

इसके पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 3 सितंबर को बेंच के सामने स्पष्ट किया था कि छात्रों को परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा, भले ही CBSE परीक्षा का परिणाम उस समय तक घोषित न करे। एजेंसी ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के बावजूद छात्रों को परीक्षा में शामिल होने नहीं रोका जाएगा।

बता दें कि छात्रों ने CBSE के कंपार्टमेंट, प्राइवेट और पत्राचार परीक्षा के परिणाम की घोषणा नहीं होने का हवाला देते हुए NEET की तारीख को आगे बढ़ाए जाने की मांग की थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर