लापरवाही : खड़े वाहनों को पीछे से टक्कर मारने से 154 लोगों की मौत, गृह मंत्री साहू ने पेश किया वर्ष भर का आंकड़ा
लापरवाही : खड़े वाहनों को पीछे से टक्कर मारने से 154 लोगों की मौत, गृह मंत्री साहू ने पेश किया वर्ष भर का आंकड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 1 वर्ष में हुई सड़क दुर्घटनाओं में खड़े वाहनों को पीछे से टक्कर मारने की वजह से 154 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम द्वारा किए गए सवाल की जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 से जनवरी 2021 के बीच ऐसे 172 हादसे हो चुके हैं, इनमें 154 व्यक्तियों की मृत्यु के साथ ही 35 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था में कोताही के चलते हुए ऐसे हादसे

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा इन घटनाओं की समीक्षा के बाद प्राप्त निष्कर्ष की जानकारी देते हुए बताया गया कि वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक नो पार्किंग क्षेत्र में सड़क के किनारे वाहन खड़ा किया जाना, वाहन के खराब होने की स्थिति में सुरक्षा उपाय संकेतक पार्किंग लाइट आदि का उपयोग नहीं किया जाना, रात्रि के समय वाहन चालकों द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे बिना इंडिकेटर लाइट जलाए वाहन खड़ा किया जाना, रात्रि के समय वाहन खड़ी किए गए स्थान पर प्रकाश व्यवस्था का नहीं होना, वाहनों में रिफ्लेक्टर का लगा नहीं होना, आदि वजह प्रमुख हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…