New Education Policy : CBSE ने कक्षा 6 से 12वीं तक के कोर्स में किया बदलाव, कोडिंग और डाटा साइंस सीखेंगे स्टूडेंट्स
New Education Policy : CBSE ने कक्षा 6 से 12वीं तक के कोर्स में किया बदलाव, कोडिंग और डाटा साइंस सीखेंगे स्टूडेंट्स

एजुकेशन डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2021-2022 शैक्षणिक सत्र के लिए 6वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए दो नए कोर्स लॉन्च किए हैं। इस बात कि जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी है।

इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, हमने नई शिक्षा नीति 2021 के तहत स्‍कूलों में कोडिंग और डेटा साइंस को लॉन्च करने का वादा किया था। आज मैं बेहद खुश हूं कि सीबीएसई ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर अपना वादा पूरा किया है।

लॉन्च किए गए नए कोर्स के तहत 6वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में डाटा साइंस और कोडिंग पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। बताया जा रहा है 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं को कोडिंग पढ़ाई जाएगी, जबकि 8 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को डाटा साइंस पढ़ाया जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से यह पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। सीबीएसई ने नई शिक्षा नीति, एनईपी 2020 को ध्यान में रखते हुए इन पाठ्यक्रमों का शुरू किया है। इन कोर्सेज उद्देश्य छात्रों में अगली पीढ़ी के कौशल का निर्माण करना है।

वहीं इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट में सीबीएसई के अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि, कोडिंग और डेटा साइंस पर नया पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम हमने माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में विकसित किया है। कोडिंग और डेटा साइंस में सप्लीमेंट्री पुस्तिकाओं को एनसीईआरटी पैटर्न और संरचनाओं के अनुसार डिजाइन किया गया है। स्कूली पाठ्यक्रम में कोडिंग और डेटा साइंस की शुरुआत शिक्षा में एक उभरती हुई प्रवृत्ति साबित होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net