अब पंजीयन के लिए 41 गांव के लोगों को नहीं आना होगा 40 किमी दूर... नवा रायपुर में खुला पंजीयन कार्यलय

रायपुर। नवा रायपुर के सेक्टर 29 में नवीन उप पंजीयक कार्यालय की शुरूआत हो गई है। इसके खुल जाने से अब नवा रायपुर के 6 गांव, आरंग के 20 और अभनपुर विकासखंड के 15 गांव कुल 41 गांव के लोगों को इस कार्यालय से पंजीयन कार्य की सुविधा मिलेगी।

वर्तमान में उन्हें पंजीयन के लिए 40 किलोमीटर दूर रायपुर आना पड़ता था। नवा रायपुर में इस कार्यालय के प्रारंभ होने से उनके समय और श्रम की बचत होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्यालय का शुभारंभ किया। साथ ही सीएम ने कार्यक्रम में पंजीयन विभाग के बैकलॉग दस्तावेजों की स्कैनिंग एवं डिजिटाइजेशन कार्य और डिजिटल ई-स्टाम्प सुविधा का भी शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 98 पंजीयन कार्यालय हैं। नवा रायपुर के इस कार्यालय को मिलाकर अब 99 पंजीयन कार्यालय हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ के विकास में इन पंजीयन कार्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्ष 2020-21 में दस्तावेजों के पंजीयन से छत्तीसगढ़ को 1589 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था। इसमें से 545 करोड़ रुपए का राजस्व अकेले रायपुर जिले से प्राप्त हुआ था। यह पंजीयन विभाग के माध्यम से मिले कुल राजस्व का 34 प्रतिशत है।

ज्ञात हो कि वर्तमान में रायपुर जिले में रायपुर, आरंग, अभनपुर और तिल्दा में उप पंजीयन कार्यालय हैं। पांचवे उप पंजीयन कार्यलय नवा रायपुर में खोला गया है। बता दें कि रायपुर उप पंजीयन कार्यालय का निर्माण तकरीबन 15 वर्ष पुराना हो गया है। रायपुर शहर की बसाहट बढ़ती जा रही है। नई-नई कालोनियां बस रही हैं।

रायपुर नगर निगम और बिरगांव निगम के अंतर्गत आने वाले लोग जमीन खरीदी बिक्री करने वाले क्रेता-बिक्रेता रायपुर पंजीयन कार्यालय में आते हैं। पंजीयन कार्यालय में एक दिन में करीब 150 रजिस्ट्री होती है। क्रेता-विक्रेता के साथ करीब 500 लोग रोजाना आते हैं। पंजीयन कार्यालय में पांच काउंटर बने हैं। एक रजिस्ट्री में करीब सात करीब सात से आठ मिनट का समय लगता है। मगर अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

नवा रायपुर पंजीयन कार्यलय में इतने गांव शामिल

तहसील रायपुर

– सेरीखेड़ी, नकटी, धरमपुरा, टेमरी, बनरसी, माना बस्ती

तहसील अभनपुर

– तूता, उपरवारा, बेंद्री, केंद्री, निमोरा, परसट्टी, छांकी, खंडवा, भेलवाडीह, पचेड़ा, चेरिया, पौता, तेंदुआ, बंजारी, कुर्रू

तहसील आरंग

– राखी, कुहेरा, कोटराभाटा, झांझ, नवागांव, खपरी, कयाबांधा, कोटनी, सेंध, रीको, चीचा, परसदा, पलौदा, बरौदा, रमचंडी, तांदुल, छतौना, नवागांव खु., मंदीर हसौद और उमरिया

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.