टीआरपी डेस्क। दुनिया का एक ऐसा देश भी है जहां के कर्मचारी अब साढ़े 4 दिन ही काम करेंगेे। यह फैसला संयुक्‍त अरब अमीरात ने अपने कर्मचारियों की बेहतरी के लिए लिया है। यूएई के अधिकारियों ने बताया कि देश अपना वीकेंड शुक्रवार और शनिवार से शनिवार और रविवार करने की तैयारी में है।

यूएई के सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, अगले साल जनवरी माह से सरकारी संस्‍थानों के लिए ‘नेशनल वर्किंग वीक’ अनिवार्य कर दिया गया है। इसके पीछे का उद्देश्‍य काम-जीवन के संतुलन और आर्थिक प्रतिस्‍पर्धा में सुधार करना है।

आधिकारिक न्‍यूज एजेंसी WAM की रिपोर्ट के अनुसार, ‘यूएई ऐसा पहला देश है जिसने पूरी दुनिया के फाइव डे वीक (five-day week) से छोटा नेशनल वर्किंग वीक लागू किया है। ‘इसके साथ ही यूएई अब ऐसा इकलौता खाड़ी का देश बन जाएगा जहां शनिवार-रविवार का वीकेंड होगा।

मुस्लिम देशों में वीकेंड शु्क्रवार को दोपहर की प्रार्थना के समय से आरंभ होता है। विस्‍तारित वीकेंड यूएई की सरकार के कार्य-जीवन के संतुलन को बेहतर बनाने और सामाजिक भलाई के बढ़ाने के प्रयासों का हिस्‍सा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर