10 हजार से ज्‍यादा महिलाओं को OLA देगी नौकरी, अब सिर्फ महिला कर्मी संभालेगी ई-स्‍कूटर प्‍लांट
10 हजार से ज्‍यादा महिलाओं को OLA देगी नौकरी, अब सिर्फ महिला कर्मी संभालेगी ई-स्‍कूटर प्‍लांट

नेशनल डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी ई-स्‍कूटर प्‍लांट OLA अब आत्मनिर्भर भारत की 10 हजार महिला कर्मचारियों को नौकरी देने की तैयारी कर रहा है। दरअसल 15 अगस्त को इलेक्ट्र‍िक स्कूटर लॉन्च करने वाली ओला ने इनके मैन्युफैक्चरिंग के लिए 10 हजार महिला कर्मचारियों वाला एक खास कारखाना बनाने का ऐलान किया है। जिसका कामकाज पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में देने का सोच रहा है।

ओला का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर महिलाओं की जरूरत है। Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘आज मुझे यह ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि ओला फ्यूचर फैक्ट्री को पूरी तरह से महिलाओं के द्वारा संचालित की जाएगी। मैं ओला वुमन ओनली फैक्ट्री और दुनिया के ऐसे पहले कारखाने का ऐलान करने में गर्व महसूस कर रहा हूं।’

15 सितंबर से खुलेगी सेल

अब कंपनी की बिक्री 15 सितंबर 2021 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने 499 रुपये में इसे पहले बुक कराया है। इस खरीद के दौरान ग्राहकों का रिजर्वेशन और उनकी परचेज लाइन पहले जैसी रहेगी। वहीं डिलीवरी डेट भी पहले जैसी रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

 

Trusted by https://ethereumcode.net