सारे गलत रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक व्यक्ति ज़िम्मेदार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

टीआरपी डेस्क। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। कई राज्यों में डीजल भी 100 रुपये के पार है। इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर पेट्रोल-डीजल की कीमत और बढ़ती महंगाई को लेकर हमला बोला है।

Petrol Diesel Price Hike: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- सारे ग़लत रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक व्यक्ति ज़िम्मेदार हैं

राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा- “रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के लिए पेट्रोल के दाम जिम्मेदार हैं। रिकॉर्ड तोड़ पेट्रोल दामों के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। सारे गलत रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार है।” गौरतलब है कि देश में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ इन उत्पादों के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 101.89 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं, जबकि मुंबई में यह आंकड़ा 107.95 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह, डीजल अब दिल्ली में 90.17 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 97.84 रुपये प्रति लीटर के भाव पर जा पहुंचा है। स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग होती हैं।

इसके साथ की डीजल के दाम मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गए हैं, जबकि देश के ज्यादातर बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका है। राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 103.9 रुपये प्रति लीटर हो गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर