श्रीनगर। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार  अजीत डोभाल (NSA – Ajit Doval)शनिवार को अनंतनाग (Anantnag Market) बाजार में जा पहुंचे। यहां लोगों से मिलकर उनसे उनका हालचाल पूछा। इसके बाद वे वहां से बकरा मार्केट गए। वहां एनएसए डोभाल (NSA – Ajit Doval) ने भेड़ों के बारे में जानकारी ली (Got information about the sheep)। इससे पहले उन्होंने कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों को विशेष निर्देश दिए हैं कि किसी भी कश्मीरी को अनायास परेशान न किया जाए।

बच्चों से भी किया सवाल- कैसा लग रहा है अब:
एनएसए डोभाल (NSA – Ajit Doval) ने शनिवार को स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से जानने का प्रयास किया कि अब वे कैसा फील कर रहे हैं। बच्चों ने बताया कि उनकी शालाएं खुल गई हैं। इस लिए काफी अच्छा लग रहा है। सामने परीक्षाएं हैं लिहाजा उनको अब कठिन परिश्रम करना होगा।

शांत रहा श्रीनगर:
श्रीनगर शहर और दक्षिण कश्मीर(South Kashmir) में अब तक किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिलने को देखते हुए अभी कश्मीर (Kashmir) में स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर से करीब 50 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर के सोपोर(Sopor) में पथराव की मामूली घटना की खबर है। वहांं स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पा लिया गया और भीड़ को खदेड़ दिया गया। कश्मीर में लोगों को स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा करने की इजाजत के मद्देनजर प्रतिबंधों में ढील दी गई थी। लोगों द्वारा संभावित प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर समूची घाटी में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया था।

ईदगाह स्थल पर भी गए एनएसए:
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA – Ajit Doval) द्वारा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने के बाद प्रतिबंध हटाए गए कि किसी कश्मीरी को परेशान नहीं किया जाए। अपने सहयोगियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA – Ajit Doval) ने ईदगाह इलाके का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर रुककर लोगों से बात की। उन्होंने बाद में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों से बात कर कानून-व्यवस्था बरकरार रखने में उनके शानदार काम के लिए उन्हें बधाई दी। कुछ और अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में संभावित प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। घाटी में सभी टेलीफोन और इंटरनेट कनेक्शन बंद है। केबल टीवी नेटवर्क के जरिये भी सरकारी दूरदर्शन समेत सिर्फ तीन समाचार चैनल देखे जा सकते हैं।

भारत की पहल से पाकिस्तान बेचैन :
भारत ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में भारत की पहल से बेचैन है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को लगता है कि अगर जम्मू-कश्मीर में विकास होगा तो वह लोगों को गुमराह नहीं कर पाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Foreign Ministry spokesman Ravish Kumar) ने कहा कि ये कदम जम्मू-कश्मीर के हितों को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि शांति समझौते के साथ कश्मीर मुद्दे को जोड़ने के पाकिस्तान के प्रयास सफल नहीं हुए। पाकिस्तान द्वारा समझौता एक्सप्रेस को बंद किए जाने पर विदेश मंत्रालय ने कह कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें इसका अफसोस है।

संरा ने दिया शिमला समझौते का हवाला:
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच 1972 में हुए शिमला समझौते को याद किया, जिसमें कश्मीर में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से इनकार किया गया है। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने गुतारेस से उचित भूमिका निभाने को कहा था, जिसके बाद उनका यह बयान आया है। चीन ने शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से कहा कि वह भारत और पाकिस्तान दोनों को ‘मित्र पड़ोसी’ मानता है और वह चाहता है कि दोनों संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और शिमला समझौते के जरिये मसले का समाधान करें। गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री कश्मीर मसले पर समर्थन जुटाने के लिए शुक्रवार को चीन पहुंचे थे।

येचुरी, डी राजा को वापस भेजा :

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा को जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति नहीं दी गई और कुछ देर हिरासत में रखे जाने के बाद उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे से वापस भेज दिया गया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।