राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता आधारित लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन, जितने पर मिलेंगे लाखों रूपये
राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता आधारित लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन, जितने पर मिलेंगे लाखों रूपये

बेमेतरा। जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार द्वारा फिल्मों का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वच्छता एवं ओडीएफ प्लस के विभिन्न घटकों पर किये गये सर्वोत्कृष्ट प्रयासों पर लघु फिल्म का निर्माण हेतु प्रतियोगिता का आयोजन है, जिसका लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के द्वितीय चरण अनुसार ओडीएफ प्लस के लक्ष्यों की प्राप्ति को तीव्र करने हेतु किया जा रहा हैं।

यह प्रतियोगिता सभी भारतीय नागरिकों/ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी संस्थाओं/सामुदायिक संगठनों के लिए है। कलेक्टर बेमेतरा भोस्कर विलास संदीपान ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी ग्राम पंचायतों को उक्त प्रतियोगिता मेें भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें। यह प्रतियोगिता निम्न 2 श्रेणियों में आयोजित किया जा रहा है:-

प्रथम श्रेणी:- विषयगत श्रेणी-ओडीएफ प्लस के 6 घटकों को सम्मिलित करते हुए फिल्म का निर्माण किया जाना है। विषयगत श्रेणी के अंतर्गत निम्नानुसार नगद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे:- श्रेणी-1 (विषयगत श्रेणी)1. जैविक अपशिष्ट प्रबंधन 2. गोबरधन 3. प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन 4. ग्रे-वाॅटर प्रबंधन 5. फिकल स्लज मैनेजमेंट 6. व्यवहार परिवर्तन इनमे प्रथम पुरस्कार – रू.1,60,000/-द्वितीय पुरस्कार – रू.60,000/ और तृतीय पुरस्कार – रू.30,000/- होगा।

इसी तरह द्वितीय श्रेणी भौगोलिक है, जिसके अंतर्गत निर्माण किये जाने वाले फिल्मों में समग्र स्वच्छता का संदेश होना चाहिए या भौगोलिक क्षेत्र जैसे ग्रामीण क्षेत्र, पहाड़ी एवं दूरगामी क्षेत्रों, मैदानी क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के समाधान संबंधित नवाचार सम्मिलित होना चाहिए। भौगोलिक श्रेणी अंतर्गत निम्नानुसार नगद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे:-1. मरूस्थलीय क्षेत्र 2. पहाड़ी क्षेत्र 3. तटीय क्षेत्र 4. मैदानी क्षेत्र 5. बाढ़ संभावित क्षेत्र प्रथम पुरस्कार – रू.2,00,000/-द्वितीय पुरस्कार – रू.1,20,000/- और तृतीय पुरस्कार – रू.80,000/-

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net