पाकिस्तान के पीएम Imran Khan को भारत ने हवाई क्षेत्र उपयोग करने की दी मंजूरी
पाकिस्तान के पीएम Imran Khan को भारत ने हवाई क्षेत्र उपयोग करने की दी मंजूरी

नेशनल डेस्क। भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को श्रीलंका यात्रा के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दे दी है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने इमरान खान के विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र (Indian Airspace) से गुजरने की अनुमति दे दी है

जानकारी के मुताबिक इमरान खान अगले सप्ताह मंगलवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और उच्च स्तर के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिन की श्रीलंका यात्रा पर जा रहे हैं और इसके लिए उन्हें भारतीय हवाई क्षेत्र के उपयोग की आवश्यकता होगी।

बता दें कि इससे पहले साल 2019 में पाकिस्तान ने भारत पर जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका और सऊदी अरब की यात्रा के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की इजाजत देने से इंकार कर दिया था।

श्रीलंका ने इमरान खान को दिया झटका

भारत के साथ रिश्ते बिगड़ने की डर से श्रीलंका ने अपनी संसद में इमरान खान के प्रस्तावित भाषण को कैंसल कर दिया है। माना जा रहा है कि मौजूदा वक्त में श्रीलंका भारत से किसी तरह की तनातनी नहीं चाहता है। बता दें कि भारत कोविड-19 वैक्सीन का निर्यात कर कई देशों की मदद कर रहा है। भारत ने हाल ही में श्रीलंका को कोविशील्ड वैक्सीन के पांच लाख डोज गिफ्ट में दिए हैं।

पीएम मोदी ने नहीं किया था पाक एयरस्पेस का इस्तेमाल

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारत के अनुरोध पर पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के किर्गिस्तान दौरे के लिए अपनी एयर स्पेस के इस्तेमाल की इजाजत दे दी थी, लेकिन उन्होंने एससीओ समिट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया था। इसकी जगह वे ओमान, ईरान और मध्य एशियाई देशों से होकर किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक गए थे।

जानिए क्या होता है एयरस्पेस?

किसी देश की सीमा क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल के हिस्से को एयरस्पेस कहते हैं. एयरस्पेस दो तरह के होते हैं- नियंत्रित एयरस्पेस और अनियंत्रित एयरस्पेस। नियंत्रित एयरस्पेस में विमानों की आवाजाही पर पूरी तरह नियंत्रण होती है, जबकि अनियंत्रित क्षेत्र में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर का पूरी तरह नियंत्रण नहीं होता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net