नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रिलीज होगी PM के जिंदगी की फिल्म, ये एक्टर निभाएगा प्रधानमंत्री की भूमिका
नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रिलीज होगी PM के जिंदगी की फिल्म, ये एक्टर निभाएगा प्रधानमंत्री की भूमिका

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर यूं तो कई फिल्में और डाक्यूमेंट्री बन चुकी हैं लेकिन अब उनकी जिंदगी पर एक और फिल्म बनने जा रही है।

गौरतलब है की पीएम का किरदार महाभारत सीरियल में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान भी यही भूमिका बड़े पर्दे पर निभाने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री की जिंदगी पर बनने जा रही इस फिल्म के निर्माण से जुड़ा काम शुरू हो गया है। इस फिल्म का नाम ‘एक और नरेन’ होगा। गजेंद्र सिंह फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म इसी साल 17 सिंतबर को रिलीज किया जा सकता है। फिल्म की शूटिंग को गुजरात और कोलकाता में किया जाएगा।

इस फिल्म के निर्देशक मिलन भौमिक होंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म एक और नरेन में दो कहानियां होंगी। एक में नरेंद्रनाथ दत्त के रूप में स्वामी विवेकानंद के काम और जीवन को दर्शाया जाएगा जबकि दूसरे में नरेंद्र मोदी के जीवन को दिखाया जाएगा। भौमिक ने कहा कि फिल्म में दो हस्तियों के जीवन को पर्दे पर दिखाया जाएगा। जहां स्वामी विवेकानंद ने अपना जीवन दुनियाभर में शांति का संदेश देने में समर्पित किया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को एक नई ऊंचाई पर ले गए और वो राजनीति क्षेत्र के सबसे मशहूर नेताओं में शुमार हैं।

चुनाव के दौरान फिल्म, बड़ा बवाल

मालू्म हो कि इस फिल्म का ऐलान उस समय किया गया है जब देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में इस नए प्रोजेक्ट को लेकर राजनीति होना लाजिमी लग रहा है, इस पर गजेंद्र चौहान ने ज्यादा कुछ नहीं कहा है लेकिन वे इसे सिर्फ एक संजोग बता रहे हैं। उनकी माने तो इस फिल्म को लेकर बात लंबे समय से चल रही थी, बस ऐलान अभी किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net