महिला नक्सली का स्मारक पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर किया ध्वस्त, देखिये वीडियो
महिला नक्सली का स्मारक पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर किया ध्वस्त, देखिये वीडियो

दंतेवाड़ा। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है,नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस-प्रशासन ग्रामीणों का विश्वास जीतने में लगी हुई है। इसी कड़ी में इंद्रावती पार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों और पुलिस के जवानों ने मिलकर नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है।

भयमुक्त होते जा रहे हैं ग्रामीण

नक्सलियों ने हांदावाड़ा मार्ग के कुरसिंगबहार गांव में शाहिदा नमक महिला नक्सली को शहीद बताते हुए उसके नाम पर स्मारक बना रखा था। जिसे जवानों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर ध्वस्त कर दिया। दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने कहा कि इंद्रावती पार के अंदरूनी क्षेत्र के गांवों में पुलिस-प्रशासन मूलभूत सुविधा देगी और गांव को नक्सलमुक्त बनाया जाएगा, पुलिस ने ग्रामीणों का विश्वास जीता है, जिससे वे बेखौफ होकर प्रशासन से मदद मांग रहे हैं।

देखिये वीडियो :

 

Trusted by https://ethereumcode.net