पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन के आसार: BJP का दावा- कांग्रेस के 3 और विधायक देंगे इस्तीफा
पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन के आसार: BJP का दावा- कांग्रेस के 3 और विधायक देंगे इस्तीफा

बेंगलुरु। पुडुचेरी में अल्पमत संकट से जूझती नारायणसामी सरकार की मुसीबत और बढ़ने वाली है। दरअसल बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस के 3 और विधायक विधानसभा से इस्तीफा देने जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि विधानसभा में नारायणसामी की सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी।

विधानसभा से इस्तीफा देने वाले चार विधायकों में से दो ए नमाशिवायम और ई थीप्पाइंथन पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। केंद्र शासित प्रदेश के बीजेपी प्रभारी निर्मल कुमार सुराना ने कहा कि कांग्रेस के दो अन्य विधायक मलाडी कृष्णा राव और ए जोह्न कुमार भी उनकी पार्टी में शामिल होंगे।

कर्नाटक बीजेपी में उपाध्यक्ष का पद भी संभालने वाले सुराना ने कहा, दोनों बीजेपी में शामिल होंगे, वे अभी हमारे नेतृत्व के साथ बातचीत कर रहे हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस सरकार बहुमत परीक्षण में गिर जाएगी तो उन्होंने कहा, ‘निश्चत रूप से, 100 फीसदी।’ यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव से पहले यहां राष्ट्रपति शासन लग जाएगा? बीजेपी नेता ने कहा, मुझे लगता है, केवल वही एक विकल्प है।

बता दें कि किरण बेदी को हटाए जाने के बाद पुडुचेरी में एलजी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं तमिलिसाई सौंदरराजन ने 22 फरवरी को बहुमत परीक्षण का आदेश दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…