मुंबई । महाराष्ट्र (maharashtra) के बदलापुर और वांगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस (mahalaxami express)ट्रेन ट्रैक पर पानी(water on track) होने की वजह से अटक गई है। इसमें लगभग 7 सौ यात्री (700 passangers)सवार बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव के लिए वायुसेना(airforce) के 2 हेलीकॉप्टर(helicopter) रवाना हो चुके हैं। तो वहीं एनडीआरएफ(ndrf) की टीम भी दो नावों (boats)की मदद से राहत और बचाव कार्य करने में लगी हुई है।

वहीं, मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों जलभराव के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए।महाराष्ट्र (maharashtra)  में  पिछले 24 घंटों में करीब 18 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौके पर आरपीएफ और सिटी पुलिस की टीमें भी पहुंच गई हैं। यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री भी वितरित की जा रही है। वहीं प्रशासन ने ट्रेन से यात्रियों को न उतरने की अपील की है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य शुरू हो चुका है।

7 फ्लाइट रद्द, 9 डायवर्ट:
शनिवार सुबह छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एमआईएएल) के पब्लिक रिलेशन अधिकारी के मुताबिक, 7 फ्लाइट रद्द कर दी गईं, जबकि 9 को डायवर्ट किया गया। अन्य उड़ानों में औसतन 30 मिनट की देरी हो रही। वहीं, कल्याण से कर्जत की सभी ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया।पुलिस ने समुद्र से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी
मुंबई पुलिस ने कहा कि हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे जल-जमाव वाले क्षेत्रों में न जाएं। समुद्र से दूरी बनाए रखें। किसी भी मदद के लिए हमें 100 नंबर पर फोन करें। एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा- खराब मौसम के कारण विजिबिलिटी कम होने से उड़ानों पर प्रभाव पड़ा है।

मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पालघर में रेड अलर्ट :
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान रायगढ़, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर में 26 और 28 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले चार घंटों में ठाणे, रायगढ़ और मुंबई में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों को समुद्र और पानी भरे हुए इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही साथ ये भी कहा है कि लोग ट्रेन से नीचे न उतरें।

<h3><strong><a href=”https://theruralpress.in/category/chhattisgarh/“>Chhattisgarh</a> से जुड़ी <a href=”https://theruralpress.in/category/national/“>Hindi News</a> के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें <a href=”https://www.facebook.com/theruralpress/“>Facebook</a> पर Like करें और <a href=”https://twitter.com/theruralpress“>Twitter</a> पर Follow करें </strong>
<strong>एक ही क्लिक में पढ़ें  <a href=”https://theruralpress.in/“>The Rural Press</a> की सारी खबरें </strong></h3>