हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पहाड़ों से अचानक गिरने लगी चट्टानें, ब्रिज ध्वस्त होने से 9 की मौत

टीआरपी डेस्क। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को भूस्खलन की कई घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांग्ला-छितकुल के निकट बटसेरी के पास भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं।

पुलिस ने बताया कि एक टेम्पो पर भारी चट्टानों के गिरने की वजह से उसमें सवार 11 लोगों में से आठ की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकने से हुआ हादस हृदयविदारक है।

इस हादसे में 9 मृत्यु व 3 घायल होने की खबर दुखद है। मैंने किन्नौर ज़िला प्रशासन से बात करके हादसे की जानकारी ली व उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए गए हैं। प्रशासन घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गयी है। बताते चलें कि हिमाचल सहित कई राज्यों में मॉनसून के कारण भारी बारिश दर्ज की जा रही है।

इस घटना में छत्तीसगढ़ के दो यात्री भी हताहत हुए हैं। जिनमें से एक अमोघ बापट है जिनके पिता प्रशांत बापट HTPS (CSEB) कोरबा पश्चिम में अधीक्षण अभियंता हैं। दूसरा नाम सतीश कटकबार का है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर