Scholarship update : 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
Scholarship update : 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

रायपुर। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा लंबित विद्यार्थियों हेतु वर्ष 2021-22 के लिए तिथि निर्धारित की दी गई है। इसके अनुसार विद्यार्थियों से नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाईन आवेदन मंगाए गए है।

विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए 3 नवबंर 2021 से 30 नवबंर 2021 तक आवेदन कर सकते है। इसी तरह ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, सेंक्श्न ऑडर लॉक करने लिए 20 दिसंबर तथा डिसबर्स (शासकीय/अशासकीय) हेतु 25 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।

से विद्यार्थि छात्रवृत्ति के पात्र

आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने आदेश जारी किया है अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जिन्हें विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता है। जिला अंतर्गत संचालित वो सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक आदि के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, विद्यार्थि आवेदन कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाए

आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.inc.inवेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाना है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2021-22 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा। एवं ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉकए सेंक्श्न ऑडर लॉक अथवा डिसबर्स करने का अवसर भी प्रदान नही किया जायेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर