रायपुर शहर में सीजनल वायरल, डेंगू, निमोनिया मरीज बढ़े , अंबेडकर अस्पताल में बढ़ाए गए 6 वार्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के केस तेजी से कम हुए, लेकिन डेंगू के केस तो पहले ही बढ़े हैं, साथ ही सीजनल वायरल बुखार और वायरल निमोनिया के मरीज भी काफी बढ़ गए हैं। इस वजह से प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी आंबेडकर अस्पताल में पिछले 15 दिन में 6 वार्ड बढ़ाने पड़े हैं।

वायरल निमोनिया में बच्चों को सांस लेने में दिक्क्त

शहर के बच्चों में वायरल निमोनिया के मामलों में अब सांस की दिक्कत जैसी शिकायतें भी आ रही हैं। ऐसे ज्यादातर मरीजों को शुरुआती दो-तीन दिन में 104 डिग्री तक हाईग्रेड बुखार रहने लगा है। आंबेडकर अस्पताल, आयुर्वेदिक कॉलेज में बने बच्चों के अस्पताल में ओपीडी में 20 से 25 प्रतिशत तक मरीज सीजनल वायरल वाले आ रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है।

आंबेडकर अस्पताल में 200 से अधिक मरीज भर्ती

आंबेडकर अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए अब तक बढ़ाए गए 6 से ज्यादा वार्डों में 200 से अधिक मरीज भर्ती हैं, जिनमें 20 प्रतिशत से अधिक सीजन तेज बुखार वाले हैं। जनरल मेडिसिन के आईसीयू में 30 बेड में से अधिकांश बुखार के मरीजों से भरे हैं।

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हो रहा इलाज

यहीं नहीं रायपुर शहर के एक दर्जन से ज्यादा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेकेयर में हर दिन सीजनल वायरल के 80 से 100 मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। जिनको दिन में उपचार के बाद छुट्‌टी देकर घर पर दवाएं खाने के लिए कहा जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर