BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मूलचंद खंडेलवाल का निधन

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के दौर में मंत्री रह चुके मूलचंद खंडेलवाल (मुल्लू भैय्या) का शुक्रवार सुबह 9 बजे देहांत हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिनका बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज जारी था।

बिलासपुर के गोल बाजार वार्ड के पार्षद पद से (तत्कालीन जनसंघ दीप छाप) राजनीति की पारी शुरू करने वाले खंडेलवाल ही वह शख्स थे, जिन्होंने 1990 में कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार कांग्रेस को परास्त किया था। वहीं इस जीत के बाद उन्हें प्रदेश के मंत्री पद से भी नवाजा गया था। मूलचंद खंडेलवाल का जन्म 1937 में हुआ था वही आज 15 अक्टूबर की सुबह 84 वर्ष की उम्र में उनका देहावसान हो गया। सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मूलचंद खंडेलवाल का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे सरकंडा मुक्तिधाम में किया जाएगा। राजनीति के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा सांस्कृतिक आंदोलनों से जुड़े हुए मूलचंद खंडेलवाल का निधन भारतीय जनता पार्टी और बिलासपुर शहर के लिए ऐसी अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी भी संभव नहीं हो सकती। बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होने आज बिलासपुर पहुंच सकते हैं। स्थानीय नेताओं का अस्पताल और उनके निवास पहुंचने का सिलसिला जारी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर