Show-cause notice to Manika Batra
टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) की कार्यकारी समिति ने कारण बताओ नोटिस भेजने का फैसला किया हैं,

रायपुर। भारतीय मशहूर टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) की कार्यकारी समिति ने कारण बताओ नोटिस भेजने का फैसला किया हैं, मनिका ने टोक्यो ओलंपिक में अपने मैच के दौरान एक राष्ट्रीय कोच से मार्गदर्शन लेने से इनकार क्यों किया। इसे ले कर ये नोटिस भेजी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें :- Mutual Fund : बुढ़ापे में आप का सहारा बन सकता है म्यूचुअल फंड, जाने क्या हैं ये नई स्कीम

मनिका के पास 10 दिन का समय

वह कोच के वगैर टीटी खेलने उतरी थीं। इस बीच बुधवार को टेबल टेनिस फेडरेशन इस नोटिस के माध्यम से बत्रा को बताना पड़ेगा कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में अपने मैच के दौरान एक राष्ट्रीय कोच से मार्गदर्शन लेने से क्यों इनकार किया था? समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए टीटीएफआई के सचीव अरुण बनर्जी ने कहा कि मनिका के पास 10 दिन का समय है। इसके बाद कोई ठोस एक्शन लिया जाएगा। बनर्जी ने आगे कहा कि हम कल यानी गुरुवार को उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर