रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) अब हर मंगलवार को सीएम हाउस में प्रदेश के विधायकों और सांसदों (MLAs and MPs) से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में वन मंत्री मोहम्मद अकबर (Forest Minister Mohammad Akbar) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

नजारा इसलिए था खास

कांग्रेस भवन में आज का मंजर इसलिए भी खास था क्योंकि बकरीद के मौके पर वनमंत्री मोहम्मद अकबर (Forest Minister Mohammad Akbar) लोगों की शिकायत सुन रहे थे और उनकी समस्याओं का निराकरण भी कर रहे थे। बकरीद (Bakrid) जैसे खास मौके पर भी कांग्रेस भवन में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनकर वनमंत्री मोहम्मद अकबर (Forest Minister Mohammad Akbar) ने तो मिसाल पेश कर दी। वनमंत्री (Forest Ministerको बीच पाकर लोग उन्हें सबसे पहले बकरीद की बधाई दे रहे थे और उसके बाद अपनी समस्याएं बता रहे थे।

दूर-दर्ज से आने वालों को ना हो दिक्कत

जिस वक्त कांग्रेस भवन में बैठकर मोहम्मद अकबर (Mohammad Akbar) लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे, उस वक्त उनके घर पर परिजन, रिश्तेदार और करीबी लोग उनका इंतज़ार कर रहे थे। वनमंत्री (Forest Minister) से पत्रकारों से चर्चा में बताया कि लोगों की ओर से जितनी भी शिकायतें और आवेदन मिल रहे हैं उनका शीघ्र निराकरण करना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि जिस दिन कांग्रेस में मंत्री (Minister) को कार्यकर्ताओं से मिलना होता है, उस दिन कई लोग दूर-दराज के इलाके से आते हैं। वे इसलिए सबकुछ छोड़कर कांग्रेस भवन (Congress building) आए ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो। अकबर ने ऐसा करके जनता के प्रति प्रतिबद्धता की मिसाल पेश की है।

बता दें कि कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री पीएल पुनिया (PL Punia) के निर्देश के बाद भी कुछ मंत्रियों को छोड़कर ज़्यादातर मंत्री नियमित अंतराल से राजीव भवन नहीं आ रहे हैं। प्रभारी महामंत्री पीएल पुनिया (PL Punia) के निर्देश के बाद कांग्रेस मुख्यालय में हर हफ्ते मंत्रियों को उपलब्ध रहने को कहा गया था। ताकि कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान हो सके।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।