Republic Day : होम मिनिस्ट्री ने किया वीरता पुरस्कार का ऐलान, छत्तीसगढ़ के 10 जवानों को मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड
Republic Day : होम मिनिस्ट्री ने किया वीरता पुरस्कार का ऐलान, छत्तीसगढ़ के 10 जवानों को मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड

टीआरपी डेस्क। हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार की घोषणा की जाती है। इस साल भी 73वें गणतंत्र दिवस 2022 के खास अवसर पर भारत सरकार ने वीरता पुरस्कार पाने वाले जवानों और पुलिस अफसरों की घोषणा की है। भारत सरकार ने ITBP को 18 पदक प्रदान किए। इसके साथ ही वीरता के लिए 3 पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए 3 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 12 पुलिस पदक देने की घोषणा की।

होम मिनिस्ट्री द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 10 पुलिस अफसरों को अदम्य साहस के लिए गैलेंट्री अवार्ड और साथ ही 10 जवानों को सराहनीय सेवा के लिए प्रधानमंत्री मेरिटॉरियस अवार्ड दिया जायेगा। बता दें कि, इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ से 10 जवानों और अफसरों का गैलेंट्री अवार्ड के लिए चयन किया गया है।

छत्तीसगढ़ के इन पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड दिया जायेगा

  • बीजापुर के एसपी कमललोचन कश्यप
  • डीएसपी सुरेश लकड़ा
  • इंस्पेक्टर रामेश्वर देशभुख
  • सहायक आरक्षक सन्नू हेमला
  • सहायक आरक्षक निरंजन तिग्गा
  • इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार साहू
  • इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा
  • इस्पेक्टर सुशील आदित्य सिन्हा
  • एसआई संजय पोट्टाम
  • प्लाटून कमांडर जयविरेश यादव

वीरता के लिए पुलिस पदक (नक्सल विरोधी अभियान)

  • अशोक कुमार, एसी (जीडी), 40वीं बटालियन
  • सुरेश लाल, निरीक्षक (जीडी), 40वीं बटालियन
  • नीला सिंह, सब इंस्पेक्टर/जीडी (अब इंस्पेक्टर) 40वीं बटालियन
Republic Day : होम मिनिस्ट्री ने किया वीरता पुरस्कार का ऐलान, छत्तीसगढ़ के 10 जवानों को मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

  • रमाकांत शर्मा, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
  • अजय पाल सिंह, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
  • गिरीश चंद्र उपाध्याय, उपमहानिरीक्षक (जीडी)

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक

  • अनवर इलाही, उपमहानिरीक्षक (जीडी)
  • दीपक संदूजा, डीआईजी (इंजीनियरिंग)
  • नरेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी)
  • देवेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी)
  • विक्रम सिंह चम्बियाल, सूबेदार मेजर
  • करतार सिंह, इंस्पेक्टर (टेली.)
  • विजय कुमार, निरीक्षक (जीडी)
  • रिनचेन दोर्जे, निरीक्षक (जीडी)
  • बबलू नाथ, सब इंस्पेक्टर (जीडी)
  • राजबीर सिंह, एएसआई (जीडी)
  • मोती राम, हेड कांस्टेबल (दर्जी)
  • नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी)

ITBP के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने अधिकारियों और जवानों को देश के प्रति ईमानदार और समर्पित सेवाओं के लिए पदक प्राप्त करने के लिए बधाई दी।

राष्ट्रपति का वीरता मेडल (PMG) कुल 189 पुलिसकर्मियों को प्रदान किए गए। इनमें सबसे ज्यादा मेडल 114 जम्मू कश्मीर पुलिस को मिले। इसके अलावा सीआरपीएफ को 20, ओडिसा पुलिस को 9, महाराष्ट्र पुलिस को 8, आईटीबीपी को 3, एसएसबी को 3, दिल्ली पुलिस को 3, बीएसएफ को 2 और यूपी को 1 मेडल मिला। यूपी में ये मेडल एडीजी प्रशांत कुमार को मिला है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर