रायपुर-कोरबा के बीच 04 दिनों तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, कन्फर्म टिकट पर ही कर सकेंगे यात्रा
रायपुर-कोरबा के बीच 04 दिनों तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, कन्फर्म टिकट पर ही कर सकेंगे यात्रा

रायपुर। रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियों की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए रायपुर-कोरबा के मध्य स्पेशल ट्रेन की सुविधा सप्ताह में 4 दिन तक देने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 08249/ 08250 रायपुर-कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में 4 दिन चलाई जाएगी।

रेल प्रशासन के मुताबिक गाड़ी संख्या 08249 रायपुर – कोरबा एक्सप्रेस 7 जुलाई से रायपुर से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाई जाएगी। इसी तरह विपरीत ओर से कोरबा से 08250 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस 8 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार शनिवार और रविवार को चलाई जाएगी। यह सुविधा आगामी आदेश तक उपलब्ध रहेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 2 पावरकार, 4 चेयरकार, 1 एसी चेयरकार, 6 सामान्य सहित कुल 13 कोच रहेंगे । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी। केवल कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

इस समय पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

गौरतलब है कि पूर्व में हसदेव एक्सप्रेस कोरबा से रायपुर के बीच चला करती थी, इसके स्थान पर फ़िलहाल स्पेशल ट्रेन 04 दिनों तक चलाई जाएगी, जो निर्धारित दिनों में रायपुर से शाम 06 बजे छूटेगी और 9.45 बजे कोरबा पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन कोरबा से सुबह 6.35 बजे छूटने के बाद 10.35 बजे रायपुर पहुंचेगी।

शिवनाथ एक्सप्रेस और मेमू का संचालन जारी

कोरबा-रायपुर मार्ग पर धीरे-धीरे दूसरी ट्रेनें भी सुचारु रूप से चलने लगी हैं। एक दिन पूर्व ही शिवनाथ एक्सप्रेस का पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालन शुरू हुआ है, वहीं मेमू ट्रेन हर रोज कोरबा से सुबह 6.50 बजे छूट कर 11.25 बजे रायपुर पहुँच रही है। यही ट्रेन दोपहर 1.50 बजे रायपुर से छूटती है और शाम 7.05 बजे कोरबा पहुंचती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net