Stock Market: शुक्रवार को सेंसेक्स 41 अंकों की मामूली बढ़त पर बंद, लेकिन निफ्टी में गिरावट
Stock Market: शुक्रवार को सेंसेक्स 41 अंकों की मामूली बढ़त पर बंद, लेकिन निफ्टी में गिरावट

बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 41.75 अंक यानी 0.09 फीसदी ऊपर 48732.55 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.70 अंक यानी 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 14677.80 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 424.11 यानी 0.86 फीसदी मजबूत हुआ। 13 मई 2021 को पूरे देश में ईद-उल-फितर के पर्व के लिए घरेलू शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी

BSE पर आज सबसे शानदार प्रदर्शन ASIAN PAINT का रहा. कंपनी के शेयर में 8.51 फीसदी तेजी रही. इसके बाद ITC का 4.45 फीसदी उछला. नेस्ले इंडिया, एलएंडटी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 2-2 फीसदी की बढ़त रही. इसके बाद रियलांस के शेयर में तेजी देखी गई. Power Grid, HCL tech, ICICI Bank और TITAN के शेयर में बढ़त दिखी. तो वहीं, INDUSIND BANK, M&M, DR. REDDY, SBI, NTPC, ONGC, SUN PHARMA, MARUTI, TCS, बजाज फिनसर्व, टेक महिन्द्रा, एक्सिस बैंक समेत दिग्गज शेयरों में गिरावट रही.

आज के TOP-5 गेनर्स और लूजर्स

NSE पर मार्केट बंद होते समय टाॅप गेनर्स में ASIAN PAINT, UPL, ITC, NESTLE INDIA, LT के शेयर रहे. वहीं, आज लूजर्स में COAL INDIA, TATA STEEL, TATA MOTORS, HINDALCO और INDUSIND BANK के शेयर रहे.

चौथी तिमाही में 31.75 करोड़ रुपये रहा बीएसई का शुद्ध लाभ

देश का प्रमुख शेयर बाजार बीएसई का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 31.75 करोड़ रुपये रहा। बीएसई ने एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 1.91 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजार की परिचालन आय मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 152.18 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-20 की इसी तिमाही में 119.56 करोड़ रुपये थी।

बीएसई के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए दो रुपये इक्विटी शेयर पर 21 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 (जनवरी-मार्च) में बीएसई का शुद्ध लाभ 17 फीसदी बढ़कर 141.70 करोड़ रुपये रहा जो जो एक साल पहले 2019-20 में 120.61 करोड़ रुपये था। शेयर बाजार की परिचालन आय आलोच्य वित्त वर्ष में 11 फीसदी बढ़कर 501.37 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 में 450.51 करोड़ रुपये थी।

सपाट स्तर पर खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1.27 अंक (0.00 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 48692.07 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 13.70 अंक (0.09 फीसदी) ऊपर 14710.20 के स्तर पर खुला था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net