कांग्रेस मुख्यालय
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सात दिन से 'मुर्गा' बन रहे राजस्थान के छात्र, जानें क्यों?

टीआरपी डेस्क। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर आजकल अजब नजारा देखने को मिल रहा है। दरअसल, यहां पिछले सात दिन से राजस्थान के कुछ छात्र रोजाना ‘मुर्गा’ बन रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी को कोई सजा नहीं मिली है, बल्कि ये लोग ‘मुर्गा’ बनकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह पूरा मामला राजस्थान में कंप्यूटर शिक्षक कैडर बनाने से जुड़ा है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान सरकार ने 2020-21 के बजट में कंप्यूटर शिक्षक कैडर बनाने का एलान किया था। सरकार की इस घोषणा से कंप्यूटर डिग्रीधारकों की उम्मीदें परवान चढ़ने लगीं। बेरोजगारी के इस दौर में उन्हें रोजगार की आस नजर आने लगी। हालांकि, राज्य के कंप्यूटर डिग्रीधारक अब मायूस हो गए हैं, क्योंकि सरकार ने इन भर्तियों को नियमित की जगह संविदा पर करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: डेल्टा+ के बीच सामने आया कोरोना का नया वेरिएंट, स्वास्थ्य संगठनों ने किया अलर्ट, जानें क्या है इसके लक्षण

गांधी परिवार से छात्रों ने की यह मांग

बता दें कि राजस्थान के कंप्यूटर डिग्रीधारक राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने इस मामले में गांधी परिवार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया और विरोध प्रदर्शन करके अपनी मांगें मनवाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में ये युवा कांग्रेस मुख्यालय के बाहर रोजाना ‘मुर्गा’ बनकर प्रदर्शन कर रहे हैं और संविदा भर्ती पर विरोध जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कार की डिक्की में बनाए गए चैंबर में छिपाकर करोड़ों की चांदी खपाने के फिराक में थे तस्कर, 1.76 करोड़ रुपए से ज्यादा की 243 किलो चांदी के साथ UP के 2 युवक गिरफ्तार

गहलोत सरकार पर लगाया यह आरोप

जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन करने वाले युवाओं का आरोप है कि गहलोत सरकार स्थायी भर्ती करने की जगह ठेके पर नियुक्ति कर रही है, जो बेरोजगारों का अपमान है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में इसका विरोध किया था, लेकिन पार्टी का आला नेतृत्व राजस्थान आकर चुप्पी साध लेता है। यह एकदम गलत तरीका है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में दस जुलाई तक बढ़ा प्रतिबंध, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे बार-पब, डेल्टा प्लस वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

युवाओं ने कही यह बात

युवाओं का कहना है कि वे पिछले सात दिन से कभी दंडवत करके तो कभी ‘मुर्गा’ बनकर अलग-अलग दफ्तरों में कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पवन बंसल, केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी के दफ्तर में भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर