ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में सड़क पर बैठे स्टूडेंट, कर रहें जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग
ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में सड़क पर बैठे स्टूडेंट, कर रहें जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग

बलरामपुर। कोरोना वायरस के पहले चरण के दौरान स्कूलों को बंद रखा गया था जबकि क्लासेज ऑनलाइन के माध्यम से लिए जा रहे थे। इसी बीच कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को फार्म भरवाया गया। आज छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। साथ ही प्रत्यक्ष परीक्षा प्रणाली के तहत उनसे परीक्षा लेने को कहा गया है।

जिससे लेकर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राएं ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि परीक्षाएं ऑनलाइन ही कराई जाए, क्योंकि क्लासेस भी ऑनलाइन ही ली गई है, ऐसे छात्र चाहते हैं कि ‘जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा’ होनी चाहिए।

छात्र कर रहे सरकार के खिलाफ नारेबाजी

ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं रैली निकाली। हनुमान मंदिर से रैली निकालकर हाई स्कूल के पास नायब तहसीलदार तोस कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की गई है।

घंटों सड़क पर बैठे रहे छात्र

विरोध प्रदर्शन के दौरान 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर घंटों सड़क पर बैठे रहे। उनका कहना है कि जिस तरह से 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन क्लास चल रही थी, उसी तरीके से ऑनलाइन परीक्षा भी सुनिश्चित की जाए।

नायब तहसीलदार बोले-


छात्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री के नाम नायब तहसीलदार तोस कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है। नायब तहसीलदार तोस कुमार सिंह ने बताया कि हमारे उच्च अधिकारी के मार्गदर्शन पर आगे फॉरवर्ड किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net