नया फीचर आने से खत्म हुई WhatsApp में होने वाली बड़ी परेशानी, जानें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
नया फीचर आने से खत्म हुई WhatsApp में होने वाली बड़ी परेशानी, जानें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

नेशनल डेस्क। मैसेंजर ऐप वॉट्सऐप ने नया फीचर लाया है, जिससे ऐप में होने वाली एक बड़ी परेशानी को मल्टी-डिवाइस फीचर के साथ खत्म कर दिया है।

जानें मल्टी-डिवाइस फीचर के बारे में 

मल्टी-डिवाइस फीचर यूज़र्स को वॉट्सऐप में बिना अपना स्मार्टफोन कनेक्ट किए लिंक्ड डिवाइस को इस्तेमाल करने के अनुमति देता है। मल्टी-डिवाइस फीचर के आने से यूज़र अब मल्टीपल डिवाइस पर बिना प्राइमरी डिवाइस को कनेक्ट किए वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी यूज़र को अपने PC या लैपटॉप पर वॉट्सऐप को चलाने के लिए अपने फोन को ऑन करके इंटरनेट से कनेक्ट करने की जरूरत पड़ती थी। इस नए फीचर के आने के बाद ये बड़ी परेशानी खत्म हो जाएगी।

काफी लंबे समय के इंतज़ार के बाद फेसबुक ने वॉट्सऐप के लिए इस फीचर को लॉन्च कर दिया है। वॉट्सऐप ने अभी इस फीचर को बीटा टेस्टर के लिए लॉन्च कर दिया है। बीटा टेस्टर्स के लिए ये फीचर्स कई फेज में लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद ही इसे यूज़र के लिए वॉट्सऐप पर शामिल किया जाएगा।

वॉट्सऐप के मल्टी-डिवाइस फीचर का होगा इस्तेमाल!

  • वॉट्सऐप के इस फीचर का इस्तेमाल यूज़र अपने 4 डिवाइस पर एक साथ कर सकते हैं, जिसमें यूज़र के किसी भी एक डिवाइस को वॉट्सऐप से कनेक्ट होने की ज़रुरत होगी।
  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को वॉट्सऐप पर अपने डिवाइस को पहले रजिस्टर करने की ज़रुरत होगी।
  • कनेक्टेड डिवाइस का 14 दिन तक इस्तेमाल न होने पर, कनेक्टेड डिवाइस खुद ही डिसकनेक्ट हो जाएगा।

यूजर्स ऐसे एंड्रायड पर वॉट्सऐप मल्टी-डिवाइस बीटा से जुड़ें

  • वॉट्सऐप को खोले और More Options पर जाएं।
  • लिंक्ड डिवाइस के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और मल्टी-डिवाइस बीटा को टैप करें।
  • Join Beta के ऑप्शन पर टैप करें और प्रोग्राम में शामिल हो जाएं।

आईफोन पर वॉट्सऐप मल्टी-डिवाइस बीटा से कैसे जुड़ें?

  • फोन की सेटिंग को खोल कर वॉट्सऐप की सेटिंग पर जाएं।
  • लिंक्ड डिवाइस के ऑप्शन का चुनाव करें और मल्टी-डिवाइस बीटा का टैप करें.
  • Join Beta के ऑप्शन पर टैप करें और प्रोग्राम में शामिल हो जाएं.

मल्टी-डिवाइस के लिए डिवाइस को कैसे लिंक करें?

  • वॉट्सऐप पर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
  • लिंक डिवाइस पर क्लिक करें।
  • QR कोड को स्कैन करें।
  • दिए गए निर्देशों का पालन करें और डिवाइस को लिंक करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net