तूल पकड़ता जा रहा है डॉ लाहोटी से मारपीट का मामला, अस्पताल में दाखिल चिकित्सक से मिलने पहुंचे भाजपा के प्रमुख नेता
तूल पकड़ता जा रहा है डॉ लाहोटी से मारपीट का मामला, अस्पताल में दाखिल चिकित्सक से मिलने पहुंचे भाजपा के प्रमुख नेता

रायपुर। महिला आयोग के दफ्तर में डॉ लाहोटी के साथ हुई मारपीट के मामले में जहां एक और IMA की बैठक हुई, वही दूसरी ओर रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती डॉक्टर से मिलने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक प्रमुख नेता पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।

महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक की अनुपस्थिति में उनके निज सहायक अभिषेक सिंह ने डॉ लाहोटी के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में घायल डॉ लाहोटी को रामकृष्ण अस्पताल में दाखिल कराया गया, वहीं डॉक्टरों ने लामबंद होते हुए पहले तो महिला आयोग के दफ्तर का घेराव किया, फिर सिविल लाइन थाने में जाकर अभिषेक सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराया।

मारपीट की इस घटना को लेकर अगले दिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें डॉक्टरों ने अपने गुस्से का इजहार किया, और कहा कि डॉक्टरों की एकता प्रदर्शित करने का यही समय है। हालाँकि इस दौरान यह तय किया गया कि डॉ लाहोटी इस मामले में IMA से सार्थक पहल के लिए जब तक आवेदन नहीं करेंगे तब तक संगठन इस मामले में कोई कदम नहीं उठाएगा।

महिला आयोग के समक्ष धरना देंगे भाजपा नेता

उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती डॉ लाहोटी से मिलने पहुंचे। उनके साथ भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ विमल चोपड़ा, डॉ सलीम राज सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। डॉ लाहोटी ने इस दौरान महिला आयोग में उनके खिलाफ शिकायत करने वाली महिला से पूर्व में हुए विवाद और घटनाक्रम की जानकारी भी दी। इस मुलाकात के बाद TRP NEWS से बातचीत में डॉ चोपड़ा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा रणनीति तय करके महिला आयोग के दफ्तर में हर रोज धरना दिया जायेगा और महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक से इस्तीफे की मांग की जाएगी।

कांग्रेस पार्टी से जुडी है शिकायतकर्ता महिला

इस बीच यह खुलासा हुआ है कि डॉ लाहोटी के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला लक्ष्मी पांडे कांग्रेस पार्टी से जुडी हुई है। भाटापारा की रहने वाली इस महिला ने अपने स्टेटस में खुद को जिला कांग्रेस का सचिव बताया है, वहीं उसने कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के साथ खींची गई तस्वीरें भी फेसबुक में पोस्ट की है।

बहरहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी अभिषेक सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है, वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कार्यालय परिसर में हुई घटना की विस्तृत जाँच के आदेश दे दिए हैं। अब सभी को डॉ लाहोटी के बयान का इंतजार है। कहा जा रहा है कि डॉ लाहोटी ने आरोपित अभिषेक सिंह पर मारपीट की घटना से पूर्व रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net