रायपुर। चित्रकोट उपचुनाव (Chitrakot By Election) को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो चला है। सभी पार्टियां विधानसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार कर रही हैं। आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) चित्रकोट में एक के बाद एक चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। चुनाव-प्रचार पर निकले मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है और भाजपा पार्टी नाथूराम गोडसे की पार्टी है।

केदार कश्यप (Kedar Kashyap) द्वारा आदिवासियों को जेल भेजने के मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल पूर्व मंत्री केदार कश्यप दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के प्रभारी थे। उस दौरान अधिकारी सरकार के ही आदेश का पालन कर रहे थे तो ऐसे में केदार कश्यप पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

दरअसल 2 दिन पूर्व भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप (Former Minister Kedar Kashyap) ने पत्रवार्ता के दौरान बयान दिया था कि किसी भी आदिवासियों को भाजपा सरकार ने जेल में बंद नहीं किया गया है। यह काम पुलिस ,एसडीएम व जिम्मेदार अधिकारियों ने किया है। इसलिए आदिवासी प्रताड़ना की कार्रवाई उन जिम्मेदार अधिकारियों पर होनी चाहिए ना कि भाजपा (BJP) सरकार पर आरोप लगने चाहिए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।