टीआरपी न्यूज/गाजियाबाद । गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक दंपती ने अपने दो बच्चों की हत्या कर

सोसायटी  के 8वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या करली। घटना वैभव खंड के एक अपार्टमेंट की है।

 

जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम के वैभव खंड की कृष्णा अप्रा सफायर सोसायटी में एक दंपती और एक

अन्य महिला ने सो रहे दोनों बच्चों की हत्या कर सोसायटी के 8वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली।

दूसरी महिला मृतक की दूसरी पत्नी बताई जा रही है। मरने वाले दोनों बच्चों की उम्र 14 से 18 साल के करीब है।

पुलिस सूइसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी मान रही है।

 

 

मंगलवार तड़के यह घटना इंदिरापुरम की कृष्णा अप्रा सोयाटी में घटी। मृतक का नाम गुलशन है

और वह जींस का कारोबारी बताया जा रहा हैं। खुदकुशी करने वालीं दो महिलाओं के नाम परवीन

और संजना है। इसमें परवीन गुलशन की पत्नी, वहीं संजना को उसकी दूसरी पत्नी और कारोबार में

सहयोगी बताया जा रहा है। मरने वाले दोनों बच्चों के नाम रितिक और कृतिका हैं। बच्चों के साथ

फ्लैट में परिवार का एक खरगोश भी मृत पाया गया।

 

दीवार पर चिपकाया सूइसाइड नोट और 500 रुपए :

 

पुलिस जब फ्लैट में घुसी तो हैरान रह गई। फ्लैट की दीवारों पर सूइसाइड नोट के साथ ही 500 रुपये के

नोट भी चिपकाए गए थे। इसके साथ ही दीवारों पर कुछ बाउंस चेक भी चिपके हुए थे। पुलिस के मुताबिक,

सूइसाइड नोट में दंपती ने आत्महत्या के लिए अपने साढ़ू को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक के भाई ने

आरोप लगाया कि उनके भाई और साढ़ू के बीच 2 करोड़ रुपये के लेन-देन का विवाद था, जिसकी वजह

से उन्होंने आत्महत्या को अंजाम दिया।

 

दीवार पर लिखा- ये हमारी अंतिम क्रिया के पैसे :

फ्लैट से मिला सूइसाइड नोट सबको सकते में डाल देनेवाला था। इसमें लिखा था कि जो 500 रुपये सुसाइड

नोट के साथ हैं वह उन सब के अंतिम क्रिया-कर्म के हैं। आगे लिखा है कि उन सब का अंतिम संस्कार एक

साथ किया जाए यह उनकी अंतिम इच्छा है। सूइसाइड नोट में राकेश वर्मा नाम के शख्स पर आरोप लगाए

गए हैं। यह उनका रिश्तेदार है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।