The government of this state took an important decision for the Muslim MLAs, big opposition from the order regarding Namaz
मुस्लिम विधायकों के लिए इस राज्य की सरकार ने लिया महत्वपूर्ण फैसला, नमाज को लेकर आदेश से बड़ा विरोध

रांची। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मुस्लिम विधायकों के लिए विधानसभा में नमाज़ अदा करने के लिए अलग से जगह आवंटन किया जाएगा। शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ने आदेश जारी कर दिया है। इस फैसले के बाद विवाद बढ़ गया है बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए सरकार को निशाने पर ले लिया है। जिसके बाद इस बात पर बीजेपी ने विरोध जताते हुए कहा है कि हर धर्म के लोगों के लिए उपासना कक्ष होना चाहिए। विधायक विरंची ने हनुमान चालीसा के लिए कमरे की मांग की है।

कपिल मिश्रा का ट्वीट

दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए सरकार के इस फैसले को असंवैधानिक बताते हुए कहा, ‘झारखंड की विधानसभा में नमाज की व्यवस्था भारत के संविधान के सिद्धांतों के साथ खिलवाड़ हैं। झारखंड के निर्माण का उद्देश्य आदिवासियों का विकास था, लेकिन तुष्टिकरण की अंधी दौड़ में आदिवासियों का भी अपमान किया जा रहा हैं। नमाज के ये आदेश अनुचित है, और वापस लिया जाना चाहिए।’

भाजपा नेता ने किया विरोध

भाजपा नेता विरंची दास ने कहा, ‘सरकार ने एक फैसला लिया है जिसके तहत विधानसभा में एक कमरा अलॉट किया गया है, जहां मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा कर सकते हैं। तो जब मुस्लिम समाज नमाज अदा कर सकते हैं तो हिंदू धर्मावलंबी हनुमान चालीसा क्यों ना पढ़ें। मैं माननीय विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह करता हूं कि जिस तरह आपने मुस्लिम समुदाय के लिए नमाज अदा करने हेतु कमरा अलॉट किया है उसी तरह कम से कम पांच कमरे का अलॉटमेंट या एक हॉल का अलॉटमेंट हमारे लिए भी हनुमान चालीसा के लिए करें, क्योंकि संख्याबल में तो हम ज्यादा है।’

वहीं सत्ताधारी जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने बीजेपी पर इसे लेकर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था बिहार विधानसभा में पहले से लागू है लेकिन बीजेपी यहां तुष्टिकरण करके धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है।

Jharkhand assembly order regarding namaz
मुस्लिम विधायकों के लिए इस राज्य की सरकार ने लिया महत्वपूर्ण फैसला, नमाज को लेकर आदेश से बड़ा विरोध

किया गया आदेश पारित

विधानसभा के उप सचिव नवीन कुमार के हस्ताक्षर से नमाज के लिए अलग से कमरे आवंटित करने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक नमाज कक्ष के रूप में कमरा संख्या TW-348 आवंटित किया गया है। आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा का सत्र शुक्रवार से ही शुरू हुआ है और शुक्रवार की शाम ही इस संबंध में आदेश पारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि जैन, बौद्ध और आदिवासी समाज के विधायकों की उपासना के लिए भी कमरा अलॉट किया जाए। इतना ही नहीं विधानसभा के पूर्व स्पीकर बीजेपी नेता सीपी सिंह तो एक कदम और आगे बढ़ गए। उन्होंने हिंदुओं के लिए विधान भवन परिसर में बजरंग बली के भव्य मंदिर बनाने की मांग कर दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर