August month which festival,
अगस्त 2021 में कौन-कौन से व्रत एवं त्यौहार आने वाले हैं।इस महीना धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है हिंदू कैलेंडर के अनुसार अगस्त का माह श्रावण यानि सावन के महीने के अंर्तगत आता है

रायपुर। हिंदू संस्कृति में व्रत यानि उपवास बेहद अहम होते हैं। मान्यता है कि जो भक्त अपने प्रिय देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए व्रत करते हैं। उनपर देवी-देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है। इस दौरान केवल दूध, फल एवं सूखे मेवे ही ग्रहण किए जाते हैं। 2020 में लोगों ने त्यौहार तो मनाए लेकिन उनकी रौनक फीकी ही रही।

आइए जानते हैं अगस्त 2021 में कौन-कौन से व्रत एवं त्यौहार आने वाले हैं।इस महीना धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है हिंदू कैलेंडर के अनुसार अगस्त का माह श्रावण यानि सावन के महीने के अंर्तगत आता है इस महीने कामिका एकादशी, ओणम, रक्षाबंधन, श्रावण पूर्णिमा, जन्माष्टमी आदि त्यौहार आएंगे। सावन का महीना पूजा पाठ के लिए बहुत ही विशेष माना गया है।

यह भी पढ़ें :- बड़ी खबर- Johnson and Johnson कंपनी की Single Dose Vaccine को भारत में मिली मंजूरी

प्रमुख व्रत और पर्व

सावन यानि अगस्त माह में सावन सोमवार की पूजा का विशेष महत्व है. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई 2021 को था. सावन का दूसरा सोमवार अब 02 अगस्त, सावन का तीसरा सोमवार 09 अगस्त और सावन का चौथा और आखिरी सोमवार 16 अगस्त को है, श्रावण मास का समापन 22 अगस्त 2021 को होगा.

यह भी पढ़ें :- नगरीय निकायों के 40 पार्षद प्रत्याशी नहीं लड़ सकेंगे अगला चुनाव, लेखाजोखा प्रस्तुत न करने पर हुई कार्रवाई

पर्यावरण के महत्व को बताते ये पर्व

इसके साथ ही अगस्त माह में मंगला गौरी व्रत, कामिका एकादशी व्रत, हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, नागपंचमी, सावन का आखिरी सोमवार, श्रावण पूर्णिमा, रक्षाबंधन पर्व और श्रावण पूर्णिमा जैसे व्रत और पर्व भी पड़ रहे हैं. अगस्त माह में पड़ने वाले व्रत और पर्व पर्यावरण के महत्व को भी बताते हैं. हरियाली अमावस्या पर पौधे लगाने चाहिए. इसके अलावा इस मास में पड़ने वाले व्रतों में दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. पूजा और व्रत के बाद दान आदि का कार्य करने से जीवन में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है।

यह भी पढ़ें :- सिंहदेव के इस्तीफे की खबर निकली अफवाह, राष्ट्रीय चैनल की खबर से मचा हड़कंप

  • 2 अगस्त – सोमवार सावन का दूसरा सोमवार
  • 3 अगस्त – मंगलवार मंगला गौरी व्रत
  • 4 अगस्त – बुधवार कामिका एकादशी व्रत
  • 5 अगस्त – गुरुवार प्रदोष व्रत
  • 6 अगस्त – शुक्रवार शिव चतुर्दशी व्रत
  • 8 अगस्त – रविवार हरियाली अमावस्या और रविपुष्य संयोग
  • 9 अगस्त – सोमवार सावन का तीसरा सोमवार
  • 10 अगस्त – मंगलवार सिंधारा दोज, मंगला गौरी व्रत
  • 11 अगस्त – बुधवार हरियाली तीज
  • 12 अगस्त – गुरुवार विनायकी चतुर्थी
  • 13 अगस्त – शुक्रवार नागपंचमी
  • 15 अगस्त – रविवार गोस्वामी तुलसीदास जयंती
  • 16 अगस्त – सोमवार सावन का आखिरी सोमवार
  • 17 अगस्त – मंगलवार मंगला गौरी व्रत और सिंह संक्रांति पर्व
  • 18 अगस्त- बुधवार पुत्रदा एकादशी व्रत
  • 20 अगस्त – शुक्रवार प्रदोष व्रत
  • 22 अगस्त – रविवार श्रावण पूर्णिमा, रक्षाबंधन पर्व
  • 30 अगस्त – सोमवार कृष्ण पक्ष की अष्टमी जन्माष्टमी

यह भी पढ़ें :- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नोटिस के बाद ट्वीटर ने हटाया ‘राहुल गांधी’ का ट्वीट, जाने क्यों

रक्षा बंधन कब और शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षा बंधन का त्योहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल पूर्णिमा तिथि 22 अगस्त 2022, दिन रविवार को है। हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त की शाम 03 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी। जो कि 22 अगस्त की शाम 05 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। रक्षा बंधन उदया तिथि में 22 अगस्त को मनाया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर