कवर्धा। देश में जारी कोरोना लॉक डाउन के कारण बड़ी संख्या में गरीब मजदूर अलग अलग इलाकों में फंसे हुए हैं। लेकिन काम न होने के कारण अब खाने पीने के भी लाले पड़ने लगें और कई मजदूर पैदल ही अपने अपने घरों की ओर निकल पड़े।

सरकार और प्रशासन जरुरतमंदों की मदद करने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने का दावा करती नजर आ रही है। लेकिन कवर्धा से सामने आई एक तस्वीर सरकार के सभी दावों को खोखला साबित कर रही है।

दरअसल एक मजदूर 150 किमी पैदल चलकर कवर्धा पहुंचा है। यह मजदूर पैरों से दिव्यांग है और छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जाने के लिए निकला है। यह मजदूर 3 जिलों के सीमाओं को पारकर अंतर्राज्यीय सीमा में पहुंचा लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।